योगीजी की सरकार अपराधियों के साथ जेल-जेल खेल रही है -पीएम मोदी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /एजेंसी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मेरठ में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने पूर्ववर्ती समाजवादी सरकार पर जमकर निशाना साधा। यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपी में पहले की सरकारों में अपराध के खेल खेले जाते थे। अब योगीजी की सरकार उन अपराधियों के साथ जेल-जेल खेल रही है। बता दें कि करीब 700 करोड़ रुपए की लागत से मेजर ध्यानचंद खेल यूनिवर्सिटी का निर्माण किया जाएगा ।


प्रधानमंत्री ने अखिलेश यादव की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘पहले की सरकारें थीं तो यूपी में अपराधी अपना खेल खेलते थे। माफिया अपना खेल खेलते थे। पहले यहां अवैध कब्जे के टूर्नामेंट होते थे। बेटियों पर फब्तियां कसने वाले खुलेआम घूमते थे। मेरठ और आसपास के क्षेत्रों के लोग कभी भूल नहीं सकते कि लोगों के घर जला दिए जाते थे।’ उन्होंने कैराना का जिक्र करते हुए कहा कि पहले की सरकार अपने खेल में लगी रहती थी, जिसका नतीजा था कि लोग अपना पुश्तैनी घर छोड़कर पलायन के लिए मजबूर हो गए थे। 

बता दें कि शामली के कैराना से सांप्रदायिक पलायन ने पश्चिमी यूपी की राजनीति में काफी खलबली मचाई थी। प्रधानमंत्री यहीं नहीं रुके। अपने भाषण में उन्होंने आगे कहा कि यूपी में पहले क्या-क्या खेल खेले जाते थे? अब योगी जी की सरकार ऐसे अपराधियों के साथ ‘जेल-जेल’ खेल रही है। पांच साल पहले प्रदेश की महिलाएं काम होने के बाद अपने घर से निकलने से डरती थीं। आज मेरठ की बेटियां पूरे देश का नाम रोशन कर रही हैं। 




उन्होंने कहा कि यहां मेरठ के सोतीगंज बाजार में गाड़ियों के साथ होने वाले खेल का भी अब ‘द एंड’ हो रहा है। अब यूपी में असली खेल को बढ़ावा मिल रहा है। यूपी के युवाओं को खेल की दुनिया में छा जाने का मौका मिल रहा है। युवाओं को साधने के क्रम में पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारे यहां कहा जाता है कि ‘महाजनों येन गतः स पंथाः’.. जिस पथ पर महान विभूतियां चलें वही हमारा पथ है। अब हिंदुस्तान बदल चुका है। 21वीं सदी के नए भारत में सबसे बड़ा दायित्व युवाओं के पास ही है। 


उन्होंने कहा कि अब मंत्र बदल गया है। 21वीं सदी का मंत्र है- ‘युवाजनो येन गतः स पंथः।’ जिधर युवाओं के कदम बढ़ जाएं, मंजिल अपने आप कदम चूमने लग जाती है। युवा नए भारत का कर्णधार भी है। युवा नए भारत का विस्तार भी है। वह नए भारत का नेतृत्वकर्ता भी है। आज के युवाओं के पास प्राचीनता की विरासत भी है। आधुनिकता का बोध भी है इसलिए जिधर युवा चलेगा, उधऱ भारत भी चलेगा और जिधर भारत चलेगा उधर ही अब दुनिया चलने वाली है। 
अखिलेश सरकार पर निशाना  

मोदी ने कहा कि खेल जगत में पहले हर स्तर पर भाई-भतीजावाद, बिरादरी का खेल, भ्रष्टाचार का खेल था। भेदभाव था और पारदर्शिता का नामोनिशान नहीं था। ये हर खेल की कहानी थी। बदलती टेक्नॉलजी के लिए पहले की सरकारें बेहतरीन सिस्टम तैयार नहीं कर पाईं। युवाओं का टैलेंट सरकारी बेरुखी के कारण बेबसी में जकड़ा था। साल 2014 के बाद उन्हें उस जकड़ से बाहर निकालने के लिए हमने रिफॉर्म्स किए। हमारी सरकार ने अपने खिलाड़ियों को 4 शस्त्र दिए हैं। खिलाड़ियों को चाहिए ट्रेनिंग की आधुनिक सुविधा, अंतरराष्ट्रीय एक्सपोजर, पारदर्शिता, संसाधन। हमारी सरकार ने बीते सालों में ये चार शश्त्र जरूर मिलें, इस पर प्राथमिकता दी है। 




खेल विश्वविद्यालय को लेकर पीएम ने कहा, ‘700 करोड़ की लागत से बनने वाली ये आदर्श यूनिवर्सिटी दुनिया की श्रेष्ठ यूनिवर्सिटी में से एक होगी। यहां युवाओं को अंतरराष्ट्रीय सुविधाएं तो मिलेंगी ही, साथ ही एक करियर के तौर पर स्पोर्ट्स को अपनाने के लिए जरूरी स्किल का निर्माण करेगी। यहां हर साल एक हजार से ज्यादा बेटे-बेटियां बेहतरीन खिलाड़ी बनकर निकलेंगे। यानी क्रांतिवीरों की नगरी खेलवीरों की नगरी के रूप में अपनी पहचान को और सशक्त करेगा। 

पीएम ने कहा कि मेरठ देश की एक और महान संतान मेजर ध्यानचंद की भी कर्मस्थली रहा है। कुछ महीने पहले केंद्र सरकार ने देश के सबसे बड़े खेल पुरस्कार का नाम दद्दा के नाम पर कर दिया। आज मेरठ की इस स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी मेजर ध्यानचंद जी को समर्पित की जा रही है और जब इस यूनिवर्सिटी का नाम मेजर ध्यानचंद जी से जुड़ जाता है तो उनका पराक्रम तो प्रेरणा देता ही है लेकिन उनके नाम में भी एक संदेश है। उनके नामें जो शब्द है ‘ध्यान’- बिना ध्यान एकाग्र किए कभी भी सफलता नहीं मिलती है, इसलिए जिस यूनिवर्सिटी का नाम ध्यानंद से जुड़ा हो, वहां पूरे ध्यान से काम करने वाले नौजवान देश का नाम रोशन करेंगे, ऐसा विश्वास है। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ सहित अन्य नेता एवं बड़ी संख्या में आम आदमी मौजूद थे ।
















[the_ad id="71031"]

योगीजी की सरकार अपराधियों के साथ जेल-जेल खेल रही है -पीएम मोदी

error: Content is protected !!