देश /एजेंसी
अंग्रेजी नए साल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है।पीएम मोदी ने आज किसान निधि योजना के तहत 10वीं किस्त जारी कर दी है।पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 20,000 करोड़ से अधिक की राशि ट्रांसफर की। साथ ही PM मोदी ने लगभग 351 किसान उत्पादक संगठनों को 14 करोड़ से अधिक का इक्विटी अनुदान भी जारी किया, इससे 1.24 लाख से अधिक किसानों को लाभ होगा।इस मौके पर केंद्रीय कृषि नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे ।
इस मौके पर पीएम मोदी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारी अर्थव्यवस्था की विकास दर 8% से भी ज्यादा है।भारत में रिकॉर्ड विदेशी निवेश आया है।हमारा विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा है।GST कलेक्शन में भी पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त हुए हैं।पीएम मोदी ने कहा निर्यात और विशेषकर कृषि के मामले में भी हमने नए प्रतिमान स्थापित किए हैं ।2021 में भारत ने करीब-करीब 70 लाख करोड़ रुपए का लेन-देन सिर्फ UPI से किया है।वहीं उन्होंने कहा आज भारत में 50 हजार से ज्यादा स्टार्ट-अप्स काम कर रहे हैं। इनमें से 10 हजार से ज्यादा स्टार्ट्स अप्स तो पिछले 6 महीने में बने हैं ।
‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना के साथ राष्ट्र के लिए निरंतर प्रयास, आज हर भारतीय का मनोभाव बन रहा है।उन्होंने कहा और इसलिए ही,आज हमारे प्रयासों में एकजुटता है, हमारे संकल्पों में सिद्धि की अधीरता है।आज हमारी नीतियों में निरंतरता है, हमारे निर्णयों में दूरदर्शिता ।पीएम मोदी ने कहा देश के छोटे किसानों के बढ़ते हुए सामर्थ्य को संगठित रूप देने में हमारे किसान उत्पाद संगठनों- FPO’s की बड़ी भूमिका है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को उनकी शक्तियों से अवगत करवाया और कहा देश के छोटे किसानों के पास अब FPO के रूप में 5 बड़ी शक्तियां हैं- 1 – बेहतर बार्गेनिंग की शक्ति2 – बड़े स्तर पर व्यापार की शक्ति 3 – इनोवेशन की शक्ति 4 – रिस्क मैनेजमेंट की शक्ति5 – बाजार के हिसाब से बदलने की क्षमता ।
साथ ही किसानों से केमिकल मुक्त खेती करने की अपील उन्होंने की और कहा हमारी धरती को बंजर होने के बचाने का एक बड़ा तरीका है- केमिकल मुक्त खेती।इसलिए बीते वर्ष में देश ने एक और दूरदर्शी प्रयास शुरू किया है।ये प्रयास है- नैचुरल फ़ार्मिंग यानि प्राकृतिक खेती का ।वहीं उन्होंने कहा 2021 में भारत ने अपने सैनिक स्कूलों को बेटियों के लिए खोल दिया।2021 में भारत ने नेशनल डिफेंस एकेडमी के द्वार भी महिलाओं के लिए खोल दिए हैं।2021 में भारत ने बेटियों की शादी की उम्र को 18 से बढ़ाकर 21 साल यानि बेटों के बराबर करने का भी प्रयास शुरू किया है ।
Post Views: 134