जलजमाव की समस्या से परेशान लोगो ने सड़क पर आगजनी कर किया प्रदर्शन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /अब्दुल करीम

जिले में लगातार बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया है ।जिसके बाद शहरी क्षेत्र के लोगों का गुस्सा फुट पड़ा है ।

मालूम हो कि शहरी क्षेत्र में जल जमाव से परेशान लोगों ने सड़क पर उतर कर आगजनी कर भारी हंगामा किया है। मामला सदर अस्पताल के नजदीक वार्ड नंबर 26 का है ।जहा नाराज़ लोगो ने मोहल्ला में नाले का पानी निकासी नहीं होने से गुस्सा फुट गया ।

स्थानीय लोगों ने सड़क पर उतर कर हंगामा किया ।मालूम हो कि पिछले 20 घंटे से लगातार बारिश हो रही है जो आफत बन गई है। जिससे नाराज लोगों ने सदर अस्पताल के सामने में सड़क पर उतर कर बवाल काटा है।

इन लोगों ने नगर परिषद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है और बीच सड़क पर आगजनी की है। वार्ड नंबर 26 के लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द नाला निर्माण की मांग की है।मालूम हो कि इस वार्ड में हर साल बरसात के दिनों में जलजमाव कि समस्या आती है लेकिन नगर परिषद द्वारा करवाई नहीं करने से लोगो का गुस्सा चरम पर है ।यही नहीं लोगो के घरों में पानी घुस गया है जिससे लोग दूसरे स्थानों पर शरण लेने को मजबुर है । विक्रम पासवान , रेवनी देवी सहित अन्य दर्जनों युवक और महिलाएं सड़क जाम में शामिल थे ।

जिले में बारिश से नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है और निचले इलाकों में पानी भर गया है अब जिला प्रशासन कितना संज्ञान लेती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा ।

जलजमाव की समस्या से परेशान लोगो ने सड़क पर आगजनी कर किया प्रदर्शन

error: Content is protected !!