साइकिल चोरी करते हुए 3 चोर को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ा । लोगों ने चोर की जमकर की धुनाई किया पुलिस के हवाले

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कटिहार /रितेश रंजन

नगर थाना क्षेत्र के विनोद पुर स्थित एक चश्मे की दुकान से तीन चोरों के द्वारा एक साइकिल चुरा लेने का मामला सामने आने के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा चोरों की जमकर पिटाई की गई।

इसके पश्चात तीनों चोर को नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना के बारे में साइकिल मालिक बहादुर सिंह ने बताया कि आज वो चश्मा बनाने के लिए विनोद पुरी स्थित एक चश्मे की दुकान में आए थे और अपनी साइकिल बाहर लगाकर चश्मा बनाने दुकान के अंदर चले गए। कुछ देर के बाद जब वह बाहर निकले तो उनकी साइकिल गायब थी। इसके पश्चात! साइकिल मालिक के द्वारा दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा गया जिसमें चोर के द्वारा उनकी साइकिल को ले जा रहे थे।

साइकिल मालिक के द्वारा काफी खोजबीन की गई, लेकिन चोरों का आता पता नहीं चला। इसके बाद साइकिल मालिक फिर से चश्मा दुकान पर आकर बैठ गया। 12 घंटा बैठने के साथ फिर से वह तीनों चोर दूसरी साइकिल चोरी करने के लिए उसी दुकान पर पहुंचा। जहां चाय के मालिक बहादुर सिंह ने उन लोगों को पहचान लिया और उन्हें पकड़ लिया। इसके पश्चात स्थानीय लोग भी वहां जुटने लगे। बाद में तीनों चोरों की जमकर लोगों के द्वारा पिटाई की गई। इसके पश्चात तीनों चोर को नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

साइकिल चोरी करते हुए 3 चोर को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ा । लोगों ने चोर की जमकर की धुनाई किया पुलिस के हवाले

error: Content is protected !!