बिहार कोरोना से 56 लोगो की अभी तक मौत । बढ़ा मरीजों का आंकड़ा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना/डेस्क

बिहार स्वास्थ विभाग द्वारा गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक राज्य के अलग अलग जिलों में कोविड 19 संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 8381 पहुंच चुका है ।जबकि 6480 लोग अभी तक बीमारी से ठीक हो चुके है । स्वास्थ विभाग के मुताबिक 25.06.2020 तक कुल 1,81,737 सैम्पल की जांच हुई है।जबकि बीमारी से 56 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं । पिछले 24 घंटे में राज्य के अलग अलग जिलों में कुल 201 नए मरीज मिले है वहीं इस दौरान 374 लोग ठीक हुए हैं ।

जिलेवार सूची

बिहार कोरोना से 56 लोगो की अभी तक मौत । बढ़ा मरीजों का आंकड़ा

error: Content is protected !!