बिहार ! लगातार बारिश से लोगो में त्राहिमाम । 2017 में आए विनाश कारी बाढ़ को याद कर सहमे नागरिक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार के सीवान में वज्रपात से 7 लोगो की मौत । राज्य में अब तक ठनका गिरने से 10 की मौत

राजेश दुबे

बिहार के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है ।बारिश के बाद कई जिलों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है।मालूम हो कि मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश को लेकर पूर्व में ही चेतावनी जारी कर दी गई थी ।जिसके बाद आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा भी सभी जिलों के जिला पदाधिकारी को संभावित बाढ़ और ठनका के साथ बारिश से एहतियात बरतने एवं तैयारी करने का निर्देश दिया गया था ।

बिहार के किशनगंज ,पूर्णिया ,अररिया सहित कई अन्य जिलों में बुधवार रात से ही बारिश हो रही है ।सीमा वर्ती किशनगंज जिले में बुधवार रात करीब 11 बजे से बारिश आरंभ हुई है जो की थमने का नाम नहीं ले रही है ।जिले में बारिश की वजह से निचले इलाकों में पानी भर गया है और लोग परेशान है ।

जिला प्रशासन द्वारा भारी बारिश के बाद सभी अधिकारियों एवं थाना अध्यक्षों को अलर्ट कर दिया गया है कि अगर बाढ़ कि स्थिति बने तो निचले इलाकों में रह रहे लोगो को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया जा सके ।किशनगंज शहर के कई वार्डो में लगातार बारिश से लोगों के घरों में पानी घुसने की खबर है और लोग 2017 में आए विनाशकारी बाढ़ को याद कर सहमे हुए है ।

वज्रपात से 10 लोगों की मौत, छह लोग झुलसे 


बिहार में ठनका गिरने से अलग-अलग जिलों में दस लोगों की मौत हो गई तो वहीं चार लोग घायल हैं। गोपालगंज में वज्रपात से मरने वालों की संख्या सात हो गई है। बरौली के सोनवर्षा व खजुरिया में ठनका गिरने से एक एक तथा मांझा के शेखपरसा में ठनका गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है। बरौली के रतनसराय वह सुरवल में ठनका की चपेट में आने से दो लोग झुलस गए हैं। वहीं, मधुबनी और मोतिहारी में पांच लोगों की मौत हो गई है तो वहीं चार लोग घायल हैं। 

बिहार ! लगातार बारिश से लोगो में त्राहिमाम । 2017 में आए विनाश कारी बाढ़ को याद कर सहमे नागरिक

error: Content is protected !!