खोरीबाड़ी /चंदन मंडल
नक्सलबाड़ी लायंस क्लब व नक्सलबाड़ी थाना की संयुक्त तत्वावधान में लायंस नेत्रालय के सहयोग से गुरुवार को जरूरतमंद लोगों के लिए निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें सैकड़ों लोगों ने अपनी आंखों की जांच करवायी और डॉक्टर से सलाह लिया ।
इस संबंध में जानकारी देते हुए नक्सलबाड़ी लायंस क्लब के सचिव कौशिक आचार्य ने बताया कि नक्सलबाड़ी थाना व लायंस क्लब की संयुक्त तत्वावधान में लायंस नेत्रालय के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया ।
आयोजित इस नेत्र जांच शिविर में 120 लोगों का नेत्र जांच किया गया । जिसमें चिकित्सकों द्वारा 33 लोगों को आंख की जांच करने के बाद उन्हें ऑपरेशन के लिए सलाह दिया गया । जिन्हें ऑपरेशन के लिए 27 दिसंबर सोमवार को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा सभी का ऑपरेशन निःशुल्क किया जायेगा । कौशिक आचार्य ने बताया कि नक्सलबाड़ी थाना के प्रभारी इफ्तिकार उल हसन ने आज के शिविर में हर संभव मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया है।
उन्होंने कहा नक्सलबाड़ी लायंस क्लब की ओर से आगामी 27 जनवरी को भी नक्सलबाड़ी थाना परिसर में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस मौके पर , नरेंद्र प्रसाद , प्रहलाद कुमार विश्वास , अनिल साहा , श्याम मल जोदार , देवप्रसाद भौमिक , कौशिक आचार्य सहित अन्य मौजूद थे ।
Post Views: 175