कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के मरिचा गांव निवासी अवध नारायण पांडे का रविवार को निधन हो गया . इसके बाद गांव सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी. बता दे की अवध नारायण पांडेय के पुत्र दिलीप पांडेय दिल्ली के तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी के विधायक हैं. वही उनके निधन के बाद इनके पुत्र दिल्ली के तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडेय अंतिम संस्कार में नहीं पहुंच सके जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
मिली सूत्रों के जानकारी के अनुसार कहना है कि अवध नारायण पांडेय लगभग 20 से 25 वर्षों से अपनी पत्नी एवं पुत्र से अलग रह कर अपना जीवन जी रहे थे अपने भाई के साथ रह कर
निधन के बाद लोगों को यह उम्मीद थी कि इनके अंतिम संस्कार में इनके पुत्र जो इस समय वर्तमान में दिल्ली के आम आदमी पार्टी के विधायक हैं वह सम्मिलित होने के लिए अवश्य आएंगे ।लेकिन जब वे नहीं पहुंच सके तो यह चर्चा का विषय बन गया की मौत के बाद भी उनके अंदर अपने पिता के लिए सहानुभूति नहीं पैदा हुई. परिजनों के द्वारा उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया अब देखना यह है कि आगे लौकिक क्रिया मे विधायक भाग लेते हैं या नहीं।
Post Views: 151