खोरीबाड़ी /चंदन मंडल
तृणमूल ऑटो रिक्शा संघ की ओर से बुधवार को ऑटोरिक्शा पर टोल टैक्स में वृद्धि के खिलाफ नक्सलबाड़ी प्रखंड के सतभैया स्थित टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन किया गया । इस दौरान तृणमूल ऑटो रिक्शा संघ के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार व दार्जिलिंग जिले के भाजपा सांसद व राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू विष्ट के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस संबंध में ऑटोरिक्शा चालकों ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि टैक्स 10 रुपये था, फिर इसे बढ़ाकर 25 रुपये कर दिया गया, फिर से टोल टैक्स को बढ़ाकर 45 रुपये कर दिया गया। अन्य टोल प्लाजा पर प्रति महीने 325 रुपये टैक्स के साथ वाहन चल रहे हैं, इसलिए उन लोगो के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। वहीं इस संबंध में टोल प्लाजा प्रभारी उत्तम सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर से वाहनों पर फास्ट टैग लगाने का आदेश जारी कर दिया गया है, लेकिन फास्ट टैग नहीं लगाया जा रहा है।
Post Views: 157