नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास
मोबाइल छीन कर भाग रहे युवक को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने धर दबोचा है। मालूम हो कि मंगलवार शाम को मुफस्सिल थाना के अकौना गांव निवासी नियाज अहमद को पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। घटना नवादा नगर थाना क्षेत्र के पांच मुखी नगर स्थित सोफिया शिव मंदिर के निकट बीती शाम की है ।
पंचमुखी नगर निवासी धीरज कुमार वर्मा अपने पॉकेट से मोबाइल निकाल कर बात करने लगा तभी एक बाइक पर सवार नियाज अहमद मुफस्सिल थाना के रामपुर गांव निवासी दिलशाद के साथ आया और धीरज के हाथ से मोबाइल झपट कर भागने लगा, उसने शोर मचाया और लोगों ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया।
उसके बाद नगर थाना पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस उसे पकड़ कर थाना ले गई ।नियाज ने बताया कि पिस्टल उसे दिलशाद ने दिया था पर मौके पर मौजूद धीरज वर्मा ने बताया कि यही वह लड़का है जिसने मेरा मोबाइल छीना था और भागने का प्रयास कर रहा था। गिरफ्तार नियाज ने कहा कि दिलशाद ने उसे मोबाइल लूटने के लिए या पिस्टल दिया था । पुणे मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी हुई है।
Post Views: 166