उत्तर प्रदेश :भाजपा शासित 9 राज्यों के मुख्यमंत्री आज अयोध्या पहुंचे ,जहां सर्वप्रथम सभी ने सरयू नदी के तट पर विधिवत पूजा अर्चना की है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा की अगुवाई में सभी मुख्यमंत्री जिनमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिसवा सरमा ,हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ,त्रिपुरा सीएम विप्लव कुमार देव,बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद सहित अन्य मुख्यमंत्री शामिल है अयोध्या पहुंचे हैं।
मालूम हो की सभी ने सरयू तट पर पूजा अर्चना के पश्चात हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन किया है। यहां से दर्शन पूजन के पश्चात सभी नेता रामलला की पूजा के लिए रवाना हो गए ।बता दे कि सभी लोग काशी गए थे और वहां से आज अयोध्या पहुंचे हैं ।
मुख्यमंत्रियों ने कहा कि उनकी आस्था भगवान राम के प्रति है और इसीलिए वो आज दर्शन पूजन के लिए पहुंचे हैं । बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण हो रहा है और सभी की इच्छा थी कि जो मंदिर निर्माण हो रहा है उसे देखें इसीलिए वह लोग आज पहुंचे हैं।
इसका चुनाव से कोई लेना देना नहीं है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक राम लला का दर्शन करने के पश्चात सभी अपने राज्य रवाना होंगे ।बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने अयोध्या पहुंचने पर कहा कि प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में आकर मैं अभिभूत हूं। पीएम मोदी ने जिस प्रकार से अयोध्या के पुराने विरासत को एक गौरव प्रदान किया। ये हमारे देश के लिए गर्व की बात है ।
Post Views: 139