देश /डेस्क
तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह जीवन से जंग हार गए। मालूम हो की बीते एक सप्ताह से बेंगलुरु में श्री वरुण सिंह का इलाज चल रहा था और करीब 1 सप्ताह के बाद वो जीवन से जंग हार गए । बता दे कि बीते दिनों हुए हेलीकॉप्टर हादसे में सिर्फ वरुण सिंह ही जीवित बचे थे ।लेकिन आज उनका भी निधन हो गया है।उनके निधन की सूचना के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी है । उनके निधन की जानकारी भारतीय वायुसेना द्वारा ट्वीट कर दी गई है।
वायु सेना द्वारा बताया गया कि 8 दिसंबर को हुए हेलीकॉप्टर हादसे में घायल वरुण सिंह का निधन हो गया।भारतीय वायु सेना शोक संतप्त परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है ।गौरतलब हो कि कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस विपिन रावत ,उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित कुल 13 लोग शहीद हुए थे ।पीएम मोदी ने श्री वरुण सिंह के निधन पर शोक जताया और ट्वीट कर उन्होंने लिखा कि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ने गर्व, वीरता के साथ देश की सेवा की। उनके निधन से बेहद आहत हूं। राष्ट्र के लिए उनकी समृद्ध सेवा को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा।वहीं रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा सहित अन्य लोगों ने भी उनके निधन पर शोक जताया है।
Post Views: 147