नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास
समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त श्री वैभव चैधरी की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता से संबंधित बैठक आयोजित की गई।
जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय हैंडबाॅल प्रतियोगिता, आयोजन स्थल, छात्रावास, शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति, आवासीय स्थल की साफ-सफाई आदि विषयों पर विशेष चर्चा की गयी। डीपीआरओ द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि दिनांक 27.12.2021 सोमवार को एथलेटिक्स (बालक-बालिका) उम्र-अन्डर 14,17और,19, कबड्डी (बालक-बालिका), उम्र-अन्डर 14,17 और19, कुश्ती (बालक), उम्र-अन्डर 17 और 19
वहीं दिनांक 28.12.2021 मंगलवार को, खो, खो (बालक-बालिका), उम्र-अन्डर 14,17 और 19, वाॅलीबाॅल (बालक-बालिका), उम्र-अन्डर 17, हैंडबाॅल (बालक-बालिका), उम्र-अन्डर 17, दिनांक 29.12.2021 बुधवार को, फुटबाॅल (बालक एवं बालिका, उम्र-अन्डर 14, 17 और 19 भारोत्तोलन (बालक-बालिका), उम्र-अन्डर 19, ताइक्वांडो (बालक-बालिका), उम्र-अन्डर 14, 17 और 19, क्रिकेट (बालक-बालिका), उम्र-अन्डर 14, 17 और 19,
रग्बी (बालक-बालिका) उम्र-अन्डर 14, 17 और 19, हरिश्चन्द्र स्टेडियम में 08ः45 बजे पूर्वा0 में आयोजित होगा।
वहीं दिनांक 28.12.2021 को बैडमिंटन प्रतियोगिता (बालक-बालिका), उम्र-अन्डर 14, 17/ ,और 19 इंडोर बैडमिंटन हाॅल, नवादा में 08ः45 बजे पूर्वा0 में आयोजित होगा। उप विकास आयुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी स्कूलों में प्रतियोगिता संबंधी खबर पहुंचाया जाय ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर प्रतियोगिता में बच्चे भाग ले सकें। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार चैधरी, उपाधीक्षक स्वास्थ्य विभाग नवादा डाॅ0 अजय कुमार, कन्हैया कुमार कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा, नरेष कुमार चैहान जिला खेल पदाधिकारी, हैंडबाॅल संघ, एथलेटिक संघ, फुटबाॅल संघ, प्राचार्य गाॅधी इंटर विद्यालय एवं प्रोजेक्ट इंटर विद्यालय नवादा, वरीय हैंडबाॅल खिलाड़ी अमन, जूही, शिवनन्दन प्रसाद आदि उपस्थित थे।
Post Views: 426