नवादा :रोजगार मेला का किया गया आयोजन,12 आवेदकों का किया गया चयन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

नवादा में रोजगार कैंप का आयोजन किया गया। पटना की कम्पनी भारत डिजिमार्क के द्वारा यह आयोजन किया गया । बता दे कि नियोजन कैम्प में कंपनियों के द्वारा कुल-725 रिक्तियाँ अधिसूचित की गई थी। जिसके आलोक में नियोजन कैम्प में आये हुए आवेदको द्वारा कुल 21 आवेदन प्राप्त हुआ। जिसमें साक्षात्कार के उपरांत 12 आवेदको का चयन स्थल पर किया गया। इस जाॅब कैम्प में बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए चलाये जा रहे रोजगार से संबंधित योजना एवं प्रयास के बारे में मार्गदर्शन दिया गया।

जाॅब कैम्प में, जिला कौशल प्रबंधक, प्रशांत कुमार गौरव, सदानंद कुमार एवं कार्यालय के सभी कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस जाॅब कैम्प में सभी बेरोजगार युवक/युवतियों को कोविड-19 से वचाव के लिए सुझाव भी दिया गया। लोगों को मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की गई। इस जाॅब कैम्प के उपरांत आगे भी कार्यालय के द्वारा जाॅब कैम्प का अयोजन किया जाएगा। जिसकी सूचना समाचार पत्र के माध्यम से ससमय प्रकाशित कर दी जाएगी।
















[the_ad id="71031"]

नवादा :रोजगार मेला का किया गया आयोजन,12 आवेदकों का किया गया चयन

error: Content is protected !!