नवादा /रामजी प्रसाद एवं रिंकु
खेत मजदूर यूनियन एवं मनरेगा मजदूर संघ के द्वारा आज संयुक्त रुप से समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।धरना प्रदर्शन में शामिल नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई ।
धरना में शामिल मजदूर संघ के नेता प्रवीण कुमार मेहता ने कहा हमारी मांग है मनरेगा मजदूरों को 100 दिन के जगह 200 दिन काम दिया जाए साथ ही कहा कि केंद्र सरकार श्रम कानूनों को रद्द करे ।श्री मेहता ने कहा कि दिल्ली में बीते 1 साल से किसान आंदोलन चल रहा है और हमारी भी मांग है कि एमएसपी पर कानून बनाया जाए ।वहीं उन्होने कहा कि केंद्र सरकार मजदूरों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है और साथ ही जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों पर भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया।
Post Views: 153