नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास
कोविड-19 के टीकाकरण का दूसरा डोज जहां-जहां बाकी है वहां वहां जाकर अधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मी के बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है ।जिला प्रशासन कोविड-19 की तीसरी लहर की संभावना को नाकाम करने के लिए घर-घर जाकर, खेतों में ,खलिहान में जाकर रास्ते में जहां मिल रहे हैं जिनका दूसरा डोज उनको तुरंत टीका दिया जा रहा है ।
डीएम ने कहा जो व्यक्ति अब तक पहला टीका 84 दिन के उपरांत नहीं लगाए हैं वह दूसरा टीका अवश्य लगा लें। इससे तीसरी लहर की संभावना को जिले में नाकाम किया जाएगा ।जिलाधिकारी श्री यश पाल मीना देर रात 8:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अधिकारियों को दो लाख कार्ड ड्यूज लिस्ट को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।डीएम ने कहा जिले टीका की कमी नहीं है। अभी 70 हजार टीका जिले में है ।यह अभियान लगातार चलता रहेगा जब तक कि दूसरा डोज शत प्रतिशत लोगों को नहीं लगा दिया जाता है ।सभी अधिकारी और स्वास्थ्य कर्मी इसके लिए लगातार प्रयत्नशील हैं लेकिन लोगों का भी अपेक्षित सहयोग मिलना जरूरी है।