किशनगंज: कोचाधामन प्रखंड में मुखिया प्रतिनिधि फुरकान आलम को अपराधियों ने मारी गोली,गंभीर अवस्था में सिलीगुड़ी रेफर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

इलाके में दहशत का माहौल

किशनगंज /अब्दुल करीम

किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड के बड़ी जान में मुखिया प्रतिनिधि फुरकान आलम को अपराधियों ने गोली मार दिया ।जिसके बाद उन्हें आनन फानन में एमजीएम मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया जहा से गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सिलीगुड़ी रेफर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार फुरकान चुनाव प्रचार कर रहे थे उसी दौरान उन्हें गोली मारी गई ।गोली फुरकान के सीने में लगी है।

घटना की सूचना मिलने के बाद एमजीएम मेडिकल कॉलेज पहुंचे जदयू के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने कहा कि उनकी पत्नी इस बार चुनाव लड़ रही है। इससे पहले उनकी मां मुखिया थी ।उन्होंने कहा कि घटना काफी दुखद है और उन्होने पुलिस पदाधिकारियों से बात कर दोषियों के जल्द गिरफ्तारी की मांग की है ।वहीं दूसरी तरफ घटना के बाद इलाके में दहशत व्याप्त है ।फिलहाल फुरकान की स्थिति गंभीर बनी हुई है ।अपराधियों ने फुरकान को सीने में गोली मारा है ।घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है ।
















[the_ad id="71031"]

किशनगंज: कोचाधामन प्रखंड में मुखिया प्रतिनिधि फुरकान आलम को अपराधियों ने मारी गोली,गंभीर अवस्था में सिलीगुड़ी रेफर

error: Content is protected !!