नारियल के गोले पर आकर्षक आकृति उकेरते है डॉ शैलेन्द्र,राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की जरूरत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

नवादा जिले के हिसुआ प्रखंड के डॉक्टर शैलेंद्र कुमार प्रसून का गजब का हुनर है। डॉक्टर शैलेंद्र कुमार प्रसून बताते हैं कि मैं एक बार बोधगया गया था और बोधगया में मुझे एक लकड़ी का बना हुआ हनुमान जी की मूर्ति पसंद आया और मुझे खरीदने का पूरा मन किया ,जब मैंने उस मूर्ति का दाम पूछा तो मूर्ति बेचने वालों ने हनुमान जी की मूर्ति का रेट 14 हजार रुपया बताया और मेरे पास सिर्फ ₹50 ही थे। तभी मैंने सोचा कि मैं खुद क्यों नहीं बना सकता हूं ।

डॉ शैलेन्द्र द्वारा बनाई गई कलाकृति

इसे उन्होंने घर में आकर प्रयास किया और लकड़ी का हनुमान जी की मूर्ति बना लिया। शैलेंद्र कुमार प्रसून का हुनर देखने को बनता है उन्होंने नारियल के गोले से कई तरह की मूर्तियां रेक पर सजाने वाला सामान बनाया है। उन्होंने एक लकड़ी का शराब की बोतल बनाया है जिसमें दर्शाया गया है कि वह अपने पास बुलाती है और शराबी को अपने पास बुला कर उसे जकड़ लेती है ,उसके बाद उसका लिवर डैमेज करती है ।इस कलाकृति में यही दर्शाया गया है कि लोगों से किस शराब ना पिए। उन्होंने नारियल के गोले से गणेश जी की मूर्ति बाघ कोबरा सांप गाय बना कर रखा है। डॉक्टर शैलेंद्र कुमार प्रसून अपना होम्योपैथिक क्लिनिक भी चलाते है।उनके कला की दूर दूर तक प्रसंशा होती है लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए मदद की आवश्यकता है ।ताकि उनका यह हुनर पूरे देश में प्रसिद्ध हो और इससे जुड़ कर अन्य लोग भी लाभान्वित हो सके।
















[the_ad id="71031"]

नारियल के गोले पर आकर्षक आकृति उकेरते है डॉ शैलेन्द्र,राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की जरूरत

error: Content is protected !!