किशनगंज /अब्दुल करीम
बिहार पंचायत चुनाव के 9वे चरण में हुए पोठिया प्रखंड में चुनाव के मतों की गिनती के दौरान आज बाज़ार समिति स्थित मतगणना केंद्र के बाहर जम कर हंगामा हो गया। जिसमे कई लोग घायल हो गए है । बता दें कि मतगणना केंद्र के बाहर पुलिस और पब्लिक में भिड़ंत हो गई ।जिसमें कई पुलिस कर्मी घायल हो गए ।घायल पुलिस कर्मियों ने बताया कि मतगणना केंद्र के बाहर सड़क पर काफी भीड़ जमा था ।जिसे हटाने के दौरान उपद्रवियों ने लाठी डंडे एवं पत्थर से हमला कर दिया ।गौरतलब हो कि आज पोठिया प्रखंड में हुए पंचायत चुनाव के मतों की गिनती हो रही है।
हंगामे के बाद मौके पर खुद एसपी कुमार आशीष ने मोर्चा संभाला, जिसके बाद भीड़ को तितर बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग पुलिस के द्वारा किया गया है। एसपी कुमार आशीष ने बताया कि कितने पुलिस कर्मी घायल हुए है अभी बताना पूरी तरह संभव नहीं है। मामले में जो भी दोषी होंगे कारवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पत्थर बाज़ी में उनका बॉडी गार्ड भी घायल हुआ है।उन्होंने कहा कि कुछ लोग चुनाव परिणाम से संतुष्ट नहीं थे जिसके बाद उपद्रवियों ने हंगामा किया । एसपी कुमार आशीष ने कहा परेशानी कि कोई बात नहीं है और स्थिति को नियंत्रित किया जा चुका है ।हंगामे के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात हैं ।वहीं सदर अस्पताल में घायल तीन पुलिस कर्मियों को भर्ती करवाया गया है।जिनका इलाज चल रहा है ।