रेल से 7.5 मिलियन प्रवासी भेजे गए घर – रेल मंत्री

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क/न्यूज लेमनचूस

रविवार  तक हम प्रवासी मज़दूरों को वापस लेकर जाने के लिए 4,553 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चला चुके हैंरेल मंत्री पियूष गोयल ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि हमने नियमित रूट पर 230 नियमित ट्रेनें भी शुरू कीं। हम अब तक करीब 7.5 मिलियन प्रवासियों को ट्रेनों से वापस भेज चुके हैं ।

मालूम हो कि केंद्रीय रेल और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल CII और होरासिस को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित कर रहे थे साथ ही   कहा कि व्यापारी  और सरकार एक साथ मिलकर भारत में क्वालिटी कल्चर को वापिस ला सकते हैं। अगर हम सब ये डिसाइड कर लें कि हम सब- स्टैंडर्ड मटिरियल नहीं खरीदेंगे तभी देश में लोग क्वालिटी के लिए जागरुक हो पाएंगे 

[the_ad id="71031"]

रेल से 7.5 मिलियन प्रवासी भेजे गए घर – रेल मंत्री

error: Content is protected !!