किशनगंज :रमजान नदी में डूबे बच्चे की खोजबीन को लेकर परिजनों ने किया एनएच 27 मार्ग जाम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

मंगलवार की शाम को प्रेमपुल में रमजान नदी में डूबे 14 वर्षीय बालक मोहम्मद सिराज की खोजबीन में देरी का आरोप लगाते हुए लोगों ने बुधवार को रामपुर चेक पोस्ट के पास एनएच 27 मार्ग अवरुद्ध कर दिया। गुस्साए लोग रामपुर चेकपोस्ट के पास टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन करने लगें। सूचना मिलने पर प्रशासन व पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे आश्वासन के बाद जाम हटवाया गया।

इस दौरान दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। जाम करीब आधे घण्टे तक लगा रहा।परिजन एसडीआरएफ की मांग कर रहे थे।परिजनों व लोगों का आरोप था कि बच्चा मंगलवार को ही डूबा लेकिन अब बच्चे को बाहर नहीं निकाला गया है। इधर एसडीआरएफ की टीम प्रेमपुल के पास पहुंच चुकी थी और बच्चे की खोजबीन में जुटी हुई थी।सदर थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशू भी मौके पर मौजूद रहें।देर शाम तक बच्चे को बाहर नहीं निकाला गया था।खोजबीन लगातार जारी थी।

नदी के चारो ओर बच्चे की खोजबीन की जा रही थी।दूसरे दिन भी मौके पर लोगों की भीड़ जुटी रही।इधर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। परिजन सुबह से ही अपने बच्चे के बाहर निलकलने के इंतजार में टकटकी लगाए हुए थे।बच्चे की मां चीख चीख कर अपने बच्चे को पुकार रही थी। मौके पर पार्षद मोहम्मद कलीमुद्दीन, पार्षद प्रतिनिधि वाहिद आलम अंसारी, सफी, संजीत कुमार सहित अन्य मौजूद थे।यहां बता दें कि रेलवे लाइन के पास की बस्ती में रहने वाले मोहम्मद मोफीज का 14 वर्षीय पुत्र मोहम्मद सिराज मंगलवार को पुल की रेलिंग से पांव फिसलने से नदी में गिरकर डूब गया था।














[the_ad id="71031"]

किशनगंज :रमजान नदी में डूबे बच्चे की खोजबीन को लेकर परिजनों ने किया एनएच 27 मार्ग जाम

error: Content is protected !!