कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के रामगढ प्रखण्ड के 12 पंचायत के 141 मतदान केंद्रों पर शाम तक 69 प्रतिशत मतदान हुआ . मतदान का समय 5 बजें समाप्त होने के बाद भी कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई थी. प्रशासन की तत्परता से सभी मतदान केंद्रों पर शान्तिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ. मतदान शुरू होने के पहले कुछ मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार लग गई थी. मतदाताओं में पंचायत चुनाव में मतदान के लिए काफी उत्साह देखा जा रहा था. बुजुर्ग एवं असाध्य रोगीयो मे भी मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला. ईवीएम मे खराबी की वजह से कुछ मतदान केंद्र पर आधे घंटे बिलम्ब से मतदान शुरू हुआ .

दर्जनों मतदान केंद्रों पर तकनीकी खराबी में फंसी ईवीएम मशीन को मतदान शुरू होने के पहले ठीक कर लिया गया. ईवीएम मशीन ठीक होने के बाद मतदान समय से शुरू हो गया .बताते चलें कि रामगढ़ प्रखण्ड के कुल 12 पंचायतों में मतदान के लिए 141 मतदान केंद्र पर शाम 5 बजे तक 69 प्रतिशत मतदान हुआ है. जहा पर कुल 87128 मतदाताओ के द्वारा विभिन्न पदों के लिए 1290 प्रत्याशीयो के भाग्य का फैसला किया गया. प्रत्येक मतदान केंद्र पर सुरक्षा के पुख़्ता व्यव्स्था किया गया था . पंचायत चुनाव को निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए 24 सेक्टर बनाए गए थे जिसमे सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, एवं जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गए थे।