नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास
पंचायत आम निर्वाचन के आठवें चरण में जिला नवादा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नवादा सदर प्रखंड (216 )और नारदीगंज प्रखंड (163) कुल 379 मतदान केंद्रों पर निष्पक्ष, पारदर्शी और भयमुक्त वातावरण में लोकतंत्र का महापर्व मनाया गया ।आज महिला मतदाताओं में काफी उत्साह था। नवादा सदर प्रखंड और नारदीगंज प्रखंड में महिला मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर मतदान किया। नवादा सदर प्रखंड में महिला और पुरुष मतदाताओं का मतदान का प्रतिशत नारदीगंज की अपेक्षा अधिक रहा।
आज पंचायत आम निर्वाचन के आठवें चरण में मतदान की समाप्ति के बाद जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना के अनुसार नवादा सदर प्रखंड में 63. 85% मतदान हुआ, जिसमें पुरुष मतदाता 62. 75% एवं महिला मतदाता 64.95 % ने मतदान किया ।
इसी प्रकार नारदीगंज प्रखंड में 61.14 % मतदान हुआ, जिसमें पुरुष मतदाता 59.25% एवं महिला मतदाता 63.04 % का योगदान जिलाधिकारी सभी अति संवेदनशील संवेदनशील आदि मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किए और ,पल-पल की गतिविधियों पर रख रहे थे जिलाधिकारी
आज नवादा सदर प्रखंड के 15 एवं नारदीगंज के 11 कुल 26 पंचायतों में बिल्कुल शांतिपूर्ण, स्वच्छ ,निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न हुआनवादा प्रखंड में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों पदों की संख्या 434 है, जबकि नारदीगंज प्रखंड में 337 है। नवादा सदर प्रखंड में मतदाताओं की कुल संख्या 1 लाख 69 हजार 814 है , जबकि नारदीगंज प्रखंड में 93 हजार 573 है ।