किशनगंज /अब्दुल करीम
राज्य में नीतीश सरकार ने आज 15 साल पूरा कर लिया है ।सरकार के 15 साल पूरे होने पर सीमावर्ती किशनगंज जिले में भी जश्न का माहौल है ।जदयू प्रदेश सचिव डॉ तारा श्वेता आर्या ने 15 साल के शासन काल को बेमिसाल बताते हुए कहा कि बिहार विकास के रास्ते पर अग्रसर है ।उन्होने कहा सड़क ,शिक्षा ,पानी,महिला सुरक्षा सहित हर क्षेत्र में विकास का कार्य किया गया है।
डॉ तारा स्वेता आर्या ने पत्रकार वार्ता के दौरान सरकार की उपलब्धियों का जम कर बखान किया ।उन्होने कहा पहले महिलाएं बच्चियों को स्कूल नहीं भेजना चाहती थी एक भय का माहौल बना हुआ रहता था ।उन्होने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की अगुआई में राज्य विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में पोशाक योजना ,प्रोत्साहन राशि,साइकिल सहित अन्य सुविधा देने से बच्चियों की शिक्षा में काफी सुधार हुआ है पहले अभिभावक बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहते थे। डॉ आर्या ने कहा 2005 में कुछ नहीं था लेकिन हमारी सरकार ने औरतों को 50% आरक्षण भी प्रदान किया है जिससे महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है।उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने अपने सात निश्चय के संकल्प को पूरा करने का कार्य किया है ।वहीं उन्होने कहा आज सरकार महिलाओं को दस लाख रुपया रोजगार के लिए लोन उपलब्ध करवा रही है ।इससे महिलाओं के जीवन में बड़ा बदलाव आएगा साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओ का जिक्र करते हुए उन्होंने नीतीश कुमार के शासन को बेमिसाल बताया है।