नवादा /रामजी प्रसाद के साथ विश्वास और रिंकू
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद प्रखंड के लोहार पुरा ग्राम पंचायत के बूथ नंबर 221 बोगस वोट देने के लिए कब्जा करने लोहरपुरा के मतदाताओं और वास्तविक मत देने आए मतदाताओं के बीच झड़प हो गई ,जो बाद में रोड़े बाजी में बदल गया ।

काफी देर के बाद मतदान केंद्र पर पुलिस टीम पहुंची । पुलिस को देख भीड़ अपने-अपने इलाकों में काफी दूरी पर चली गई ।पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को मतदान केंद्र से खदेड़ दिया फिर भी भीड़ के लोग मतदान केंद्र के निकट जमा रहे तो भीड़ को दूर भगाने के लिए पुलिस को बंदूक दिखाने पड़े हालांकि गोली नहीं चलाई गई।
लेकिन पुलिस द्वारा निशाने पर बंदूक दिखाए जाने के कारण लोग तितर-बितर हो गए। सुरक्षा व्यवस्था के दावे को हंगामा रोड़े बाजी ने पोल खोल कर रख दिया। दावा किया गया था कि मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के त्रिस्तरीय व्यवस्था की गई है ।हालाकि प्रखंड के अन्य मतदान केंद्रो पर शांति पूर्वक लोग मतदान करते दिखे।