किशनगंज :तीन दिवसीय अष्टयाम का हुआ शुभारंभ, बड़ी संख्या में जुटे श्रद्धालु

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


किशनगंज /इरफान

पोठिया प्रखंड क्षेत्र के रायपुर पंचायत अंतर्गत खरखरी बाजार में तीन दिवसीय अष्टयाम का शुभारंभ हो गया है। जिसका समापन सोमवार को होगा। रायपुर तथा खरखरी के ग्रामीणों के सहयोग से प्रत्येक वर्ष खरखरी बाजार में तीन दिवसीय एक नाम कीर्तन का आयोजन पिछले कई वर्षों से किया जा रहा है। अपने निर्धारित तिथि के तहत इसबार भी शनिवार 21 नवम्बर से अष्ट्याम प्रारम्भ हो गया है।जो सोमबार 23 नवम्बर को समाप्त होगा। अष्टयाम कमिटी के दीपू राय ,राजू बसाक,गौतम,बलदेव राय,आदि ने बताया की शनिवार को अष्टयाम प्रारम्भ से पहले लगातर एक घण्टे तक ग्रामीणों द्वारा धार्मिक भजन किया गया।




वहीं यज्ञ आहुति के साथ पंडित फूल कुमार झा ने मंत्रोच्चार के साथ हरे राम ,हरे कृष्ण की कीर्तन शुरू किया।इधर नक्सलबाड़ी,किशनगंज,रामगंज,सिलीगुड़ी आदि स्थानों से कीर्तन मंडली पहुंच गए हैं। कृतन मंडली के द्वारा एक नाम कीर्तन के साथ साथ कलाकारों द्वारा रामलीला कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाएगा। जिसे श्रवण हेतु सैकड़ो की संख्या में लोगों की भीड़ दोपहर से देर रात तक रहती है। अष्टयाम परिसर में विभिन्न प्रकार की दुकाने सजने से मेला जैसा दृश्य प्रतीत हो रहा है।









[the_ad id="71031"]

किशनगंज :तीन दिवसीय अष्टयाम का हुआ शुभारंभ, बड़ी संख्या में जुटे श्रद्धालु

error: Content is protected !!