कैमूर:जिला पदाधिकारी के आदेश का नहीं हुआ पालन,आरबीएस के चिकित्सक का नहीं हुआ योगदान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/बृजेश दुबे

जिले के भगवानपुर प्रखंड अन्तर्गत जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला के आदेश पर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जिले में तीन चिकित्सक का तबादला किया था । 20 नवंबर तक सभी चिकित्सक को अपने स्थानांतरण के स्थान पर योगदान करने का निर्देश प्राप्त था। निर्देश के आलोक में दुर्गावती प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक सतीश कुमार सिंह शनिवार को भगवानपुर समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में योगदान करने पहुंचे जहां प्रभार में रहे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी गीता कुमारी ने डीएम के आदेश के पालन करने से इनकार कर दिया।

चिकित्सक ने दिनभर भटकने के बाद शाम होने पर योगदान के लिए प्राप्त तबादला का लेटर एक स्वास्थ कर्मी को सौंप कर चले गए ।जिला अधिकारी का आदेश का उल्लंघन करने की बात जब अस्पताल परिसर से बाहर आई तो कई सामाजिक कर्ता और जनप्रतिनिधि दांतो तले उंगली काटना शुरू कर दिए ,लोगों ने कहा कि जब जिला अधिकारी के आदेश का ही पालन स्वास्थ्य विभाग के डाक्टर नहीं कर रहे हैं तो इससे अन्य पदाधिकारी का आदेश का पालन कैसे होगा ।इस संबंध में पूछे जाने पर चिकित्सक सतीश कुमार ने बताया कि पूरे दिन में भटकता रहा कोई योगदान लेने वाला नहीं मिला । अंत में लाचार होकर योगदान का आवेदन एक स्वास्थ्य कर्मियों को देकर जा रहा हूं.। बताया जाता है कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुमित सिंह अवकाश पर हैं उनके बदले में उनका प्रभार गीता गीता कुमारी के पास है।

[the_ad id="71031"]

कैमूर:जिला पदाधिकारी के आदेश का नहीं हुआ पालन,आरबीएस के चिकित्सक का नहीं हुआ योगदान

error: Content is protected !!