डीएम व एसपी कहा शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पुलिस व प्रशासन कटिबद्ध
कैमूर/भभुआ/ब्रजेश दुबे
जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के 7 वें चरण के लिए भगवानपुर एवं रामपुर प्रखंड में 15 नवंबर को मतदान कराया जाएगा. जिसे लेकर प्रशासन की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव को लेकर जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला व पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के द्वारा सभी पदाधिकारियों को ब्रीफिंग किया गया एवं चुनाव आयोग के जारी गाइडलाइन के अनुसार मतदान कराने का निर्देश दिया गया.

आपको बताते चलें कि भगवानपुर प्रखंड के 9 पंचायत में कुल 110 बूथ बनाया गया है जिसमें 107 मूल एवं तीन सहायक बूथ बनाया गया है जहां पर 32325 पुरुष एवं 29868 महिला जबकि एक ट्रांसजेंडर कुल मिलाकर 62194 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सबसे दिलचस्प बात यह है कि भगवानपुर प्रखंड अन्तर्गत पहड़िया पंचायत में मुखिया पद के लिए चुनाव नहीं कराया जाएगा क्योंकि वहां एक मुखिया प्रत्याशी महिला की मौत हो गई है. जिसकी वजह से मुखिया पद के लिए चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदान नहीं कराया जाएगा. वही रामपुर प्रखंड के 9 पंचायत में मूल 112 मतदान केंद्र एवं सहायक 3 मतदान केंद्र कुल मिलाकर 115 मतदान केंद्र बनाया गया है जहां पर 35557 पुरुष एवं 30374 महिला वही एक ट्रांसजेंडर कुल मिलाकर 63932 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
इस संबंध में जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने कहा कि भगवानपुर एवं रामपुर प्रखंड में मतदान होना है जिसमें भगवानपुर प्रखंड में समय सीमा 3 बजे तक एवं रामपुर प्रखंड में 5 बजे शाम तक निर्धारित किया गया है. जिसे लेकर दोनों प्रखंडों को अट्ठारह -अट्ठारह सेक्टर में विभाजित किया गया है. वही विधि व्यवस्था के संधारण हेतु 9- 9 जोन एवं दो-दो सुपर जोन बनाया गया है. शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है.

वही पुलिस अधीक्षक कैमूर राकेश कुमार ने कहा कि भगवानपुर एवं रामपुर प्रखंड में नव- नव पंचायतों मे चुनाव होना है जिसमें भगवानपुर प्रखंड मे 24 मतदान केंद्र को नक्सल प्रभावित चिन्हित किया गया है जिसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल का व्यवस्था किया गया है .शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. इसके पहले 6 चरणों में शांति पूर्वक मतदान कराया जा चुका है इस चरण में भी शांतिपूर्वक मतदान संपन्न करा लिया जाएगा. इसके लिए सभी तैयारियां की गई है. हर हाल में पुलिस व प्रशासन शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए कटिबद्ध है.