ChhathPuja : अस्ताचल गामी भगवान भास्कर को छठ व्रतियों ने दिया अर्ध्य,खुशहाली के लिए की प्रार्थना

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को आज छठ व्रतियों ने पहला अर्घ्य दिया ।इस अवसर पर गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिला ।

आस्था का महापर्व छठ के तीसरे दिन आज भगवान भास्कर को अस्ताचल होते समय व्रतियों सहित अन्य लोगों ने भी अर्ध्य देकर सूर्य भगवान को प्रणाम किया और कल सुबह जल्द उदय होने की कामना करते हुए देश और समाज के स्वस्थ और खुशहाल रखने के प्रार्थना की।

साथ साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान किया। इस अवसर पर एक सुंदर दृश्य देखने को मिला मुस्लिम समाज के लोगो ने भी अर्घ्य प्रदान किया और देश के खुशहाली और एकता के दुआएं मांगी ।छठ घाटों पर सुरक्षा का कड़ा इंतजाम किया गया था ताकि किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो ।

[the_ad id="71031"]

ChhathPuja : अस्ताचल गामी भगवान भास्कर को छठ व्रतियों ने दिया अर्ध्य,खुशहाली के लिए की प्रार्थना

error: Content is protected !!