किशनगंज /प्रतिनिधि
लोकआस्था का चार दिवसीय महापर्व के तीसरे दिन भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया जाएगा । इसके लिए शहर सहित ग्रामीण इलाकों में भी छठ घाटों पर विशेष इंतजाम कराये गये हैं। छठ घाटों पर साफ-सफाई के साथ ही रोशनी व चिकित्सीय टीम की व्यवस्था की गयी है। शहर के छठ घाटों पर छठ व्रतियों को अर्घ्य देने में परेशानी नहीं हो इसके लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रही है ।छठ घाटों पर पूजा समितियों द्वारा सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। जहा बड़ी संख्या में लोग सेल्फी लेते दिखे ।
जिले के तमाम छठ घाट सज धज कर पूरी तरह तैयार हो चुके है।शहर के गांधी घाट , देव घाट, राम जानकी घाट ,धोबी घाट सहित अन्य घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच गए है और अर्ध्य देने की तैयारी में जुटे हुए है।वातावरण पूरी तरह से भक्तिमय हो चुका है। महिलाओं द्वारा छठ गीत गाये जा रहे है। वही सूर्यास्त होने से पहले छठव्रती भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करेंगे।