ChhathPuja :आज अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देंगे व्रतधारी,तैयारी हुई पूरी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

छठ घाटों की पूरी तरह से कर दी गई सफाई, प्रकाश और सुरक्षा का है पूरा प्रबंध

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

छठ पूजा का आज तीसरा दिन है। आज काफी महत्वपूर्ण माना जाता है ।आज व्रतधारी अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे ।सूप पर फल फूल चढ़ाने के लिए लोग बड़ी संख्या में प्रसाद के लिए नैवेद्य के रूप में चीनी का बताशा, साचा ,शकरकंद, सिंघाड़ा, गन्ना , सहित अन्य फल आदि खरीद रहे है।

इसके अतिरिक्त चावल के आटा का बना हुआ लड्डू और पकवान में ठेकुआ आदि सूप में रखकर शाम को छठ घाट पर स्नान करने के बादअस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा ।

फलों की बिक्री के लिए नवादा मुख्य बाजार का मेन रोड को पुलिस पूरी तरह से दोनों और से बंद कर दिया है ।ताकि खरीदारों और विक्रेताओं को कोई परेशानी ना हो।

जिला प्रशासन द्वारा किया गया व्रतियों से अपील

जिला प्रशासन छठ व्रतियों को किसी तरह की कोई असुविधा ना हो उसके लिए लगातार प्रयासरत है ।वहीं जिला प्रशासन द्वारा बताया गया कि महापर्व छठ पर सम्भावित व्रतियों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन, नगर परिषद और समाजसेवियों की तरफ से मिर्जापुर सूर्य मंदिर और खुरी नदी के दक्षिण तट पर छठ घाट को 05 से 06 सौ मीटर लम्बाई दी गयी है।

बताया गया कि पार नवादा, बुन्देलखण्ड और डोभरा पर के छठ व्रती खुरी नदी के दक्षिणी तट पर धोबी घाट से 01 सौ मीटर आगे बढ़कर भी अर्घ्यदान कर सकते हैं। साथ ही कहा गया कि जो घाट पर पहले पहुंचे, वे धोबी घाट की ओर आगे बढ़े।नदी तट पर 06 सौ मीटर दूरी में रास्ता बनाया गया है।











[the_ad id="71031"]

ChhathPuja :आज अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देंगे व्रतधारी,तैयारी हुई पूरी

error: Content is protected !!