नवादा /रामजी प्रसाद एवं रिंकु
नवादा जिला के नारदीगंज थाना के पानछक्का गांव में एक घटना सामने आई है जहां शराब के नशे में एक पति ने अपनी पत्नी एवं 7 महीने के बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आज सुबह हत्यारा पति घर छोड़ कर भाग रहा था ।
मृतिका के पिता छोटे चौहान उससे मिलने के लिए पहुंचे तो वह घर का दृश्य देखकर अवाक रह गए। घर से बाहर निकल कर तत्काल बेटी की हत्या का शोर मचाना शुरू किया जिस पर गांव वाले भागते पति बलराम प्रसाद को हरिया गांव के निकट पकड़ लिया और पुलिस को खबर की दी।
सूचना मिलते नारदीगंज पुलिस तत्काल गांव पहुंचकर लाश को अपने नियंत्रण में लिया और मामले की जांच में जुट गई है।लाश को अपने कब्जे में लेने के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया ।हत्यारा पति बलराम प्रसाद पत्नी पूनम देवी और बेटा विशाल को इसलिए मार दिया क्योंकि उसकी पत्नी उसके साथ जाने को तैयार नहीं थे। साथ में उसकी हत्या हो जाने के उसने आशंका व्यक्त करते हुए अपनी जान बचाने के लिए ही पत्नी की हत्या कर दिया बोलने के अंदाज से बलराम विक्षिप्त व्यक्ति की तरह लग रहा था। नारदीगंज थाना अध्यक्ष मोहन कुमार ने कहा कि मामला दर्ज कर कारवाई की जा रही है ।