बिहार में रुक नहीं रही जहरीली शराब से मौतें,गोपालगंज,बेतिया के बाद समस्तीपुर में भी कथित जहरीली शराब पीने से गई 4 की जान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार /डेस्क

बिहार में जहरीली शराब से लगातार हो रही मौत के बाद हड़कंप मच गया है। मालूम हो कि गोपालगंज व पश्‍च‍िम चंपारण के बाद अब समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के रुपौली पंचायत में चार लोगों की मौत जहरीली शराब पीने के कारण होने का मामला प्रकाश में आया है। वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग बीमार बताए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मरने वालों में सेना के एक जवान और एक बीएसएफ सब इंस्‍पेक्‍टर भी शामिल हैं। उन लोगों ने शुक्रवार की देर शाम एक ही स्थान से खरीद कर शराब पी थी।


मृतकों में चकसीमा निवासी सुरेंद्र राय का पुत्र थल सेना का जवान मोहन कुमार (27), दीगल चकसीमा का बीएसएफ एसआई विनय कुमार सिंह (53), संग्रामपुर निवासी विश्वनाथ चौधरी के पुत्र श्याम नंदन चौधरी (50) तथा रुपौली निवासी महेश्वर राय के पुत्र वीरचंद्र राय (35) शामिल हैं। बीमार लोगों में दीगल चकसीमा निवासी बेंगा राय, अभिलाख राय, सुमन कुमार, दीपक कुमार, कुंदन कुमार शामिल हैं।







प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी लोगो ने एक ही साथ एक दुकान से खरीद कर शराब पी थी। देर शाम शराब पीने के बाद रात में उनकी तबीयत खराब होने लगी। कुछ लोगों को पेट दर्द तथा उल्टी की शिकायत थी और आंख की रोशनी चली गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार सेना के दोनों जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जबकि अन्य लोगों के परिजनों द्वारा उनका अंतिम संस्कार करने की तैयारी की जा रही है।


बीमार लोगों की चिकित्सा पटोरी से बाहर निजी चिकित्सालय में कराई जा रही है, जिसमें बहुत लोगों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। हालांकि इस घटना की पुष्टि अभी पुलिस सूत्रों के द्वारा नहीं की गई है। इस संबंध में पूछे जाने पर डीएसपी ओमप्रकाश अरुण ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है और लोगों के शव को पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी की जा रही है।

पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा की मौत का कारण क्या है।वहीं मौतों के बाद नेता प्रतिपक्ष ने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा है ।तेजस्वी यादव लगातार सरकार पर निशाना साध रहे है।उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर पलटवार करते हुए कहा “जब गड़बड़ चीज पीजियेगा तो आप चले जाइयेगा”- नीतीश जी।शराबबंदी पर बड़बड़ करने वालों के राज में विगत 3 दिनों में ही जहरीली शराब से 50 से अधिक मौतें हो चुकी है।मुख्यमंत्री स्वयं, प्रशासन, माफिया और तस्कर पुलिस पर कारवाई की बजाय पीने वालों को कड़ा सबक सिखाने की धमकी देते रहते है। बता दे की शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार ने बयान दिया था की गड़बड़ चीज पियेगा तो यही होगा जिसपर तेजस्वी ने तल्ख टिप्पणी की है।वहीं सीएम नीतीश कुमार ने शराब से हुई मौत की खबर के बाद बड़ी बैठक की है और पुलिस अधिकारियों को सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया है।






[the_ad id="71031"]

बिहार में रुक नहीं रही जहरीली शराब से मौतें,गोपालगंज,बेतिया के बाद समस्तीपुर में भी कथित जहरीली शराब पीने से गई 4 की जान

error: Content is protected !!