किशनगंज :आगामी त्यौहार को लेकर सदर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /अब्दुल करीम

किशनगंज सदर थाना में आज दीपावली ,काली पूजा ,छठ पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शहर के गणमान्य नागरिकों के साथ-साथ जनप्रतिनिधि एवं अन्य लोग मौजूद रहे । शांति समिति की बैठक में आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा विभिन्न दिशा निर्देश दिए गए ।

बैठक में एसडीओ शाहनवाज अहमद नियाजी एवं एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने की अपील की ।इस दौरान लोगों ने अपनी समस्याओं से भी पदाधिकारियों को अवगत करवाया साथ ही कई सुझाव भी दिए गए । अनुमंडल पदाधिकारी शाहनवाज अहमद नियाजी ने कहा आगामी त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से हो उसके लिए प्रशासन द्वारा पुख्ता व्यवस्था की गई है एवं संयुक्त आदेश जारी कर दिया गया है।उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

उन्होंने कहा की छठ पूजा को लेकर जिले में 240 घाट चिन्हित किए गए हैं । घाटों पर साफ सफाई के साथ साथ सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि बहुत सारे सुझाव नागरिकों की तरफ से आए है जिनपर अमल किया जाएगा ।बैठक में मौजूद लोगों द्वारा शहर में आवारा घूम रहे सूअरों की धर पकड़ को लेकर करवाई करने कि मांग की गई जिसपर कारवाई का भरोसा एसडीओ के द्वारा दिया गया है ।बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी परवेज आलम, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार, सदर थाना अध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु ,वार्ड पार्षद मनीष जालान,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के लखवीर सिंह लख्खा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

News Lemonchoose.Com भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है, जिसमें सच और समय का ख़ास महत्व है। इसमें हम आपको देंगे नए भारत की अंतर्कथा और खबरों का दस्तावेज, रिवाज से अलग रहेगी समाचारों की संवेदना और उसकी आत्मा , खट्टी मीठी और तीखी ।आगे पढ़ें …











[the_ad id="71031"]

किशनगंज :आगामी त्यौहार को लेकर सदर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित

error: Content is protected !!