नवादा :रजौली प्रखंड के शिरोडाबर पंचायत में डायरिया से महिला एवं बच्चे की मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

जिले के रजौली प्रखंड के शिरोडाबर पंचायत के बोरिकाल गांव में डायरिया का प्रकोप देखा जा रहा है. डायरिया के प्रकोप से एक महिला और एक बच्चा की मौत भी हो गई. वहीं गांव में और भी कई लोग बीमार बताए जा रहे हैं।

गांव में फैल रही डायरिया की सूचना पर जिला परिषद सदस्य मेवालाल राजवंशी ने रजौली अनुमंडल अस्पताल पहुंचे, जहां अनुमंडलीय अस्पताल में प्रभारी चिकित्सक गायब मिले।

उन्होने कहा कि उनके द्वारा दबाव बनाए जाने पर मेडिकल टीम गांव तो पहुंची लेकिन सिर्फ खाना पूर्ति करके चली गई। डायरिया के बढ़ते प्रकोप से ग्रामीणों में खौफ देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा की स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रकोप को रोकने के लिए उचित कदम उठाना चाहिए ताकि प्रकोप और ना बढ़े।

नवादा :रजौली प्रखंड के शिरोडाबर पंचायत में डायरिया से महिला एवं बच्चे की मौत

error: Content is protected !!