नवादा/रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास
अधर्म पर धर्म की जीत व अच्छाई के बुराई पर जीत के अवसर पर मनाया जाता है विजय दशमी का त्योहार।विजय दशमी का त्योहार जिले में हर्सोल्लास पूर्वक मनाया गया।
शुक्रवार की रात में दर्शन के लिए दुर्गा पंडालों में दर्शकों की भीड़ पूरा जिला उमड़ पड़ा। सड़कों पर दशकों के भीड़ इतनी की लोगों का पैदल चलना कठिन हो रहा था ।क्या नगर क्या ग्राम सभी जगहों के लोग माता के दर्शन के लिए पंडालों में घूमकर मां दुर्गा के प्रतिमा का अवलोकन कर रहे थे और माता से मानव कल्याण विश्व का कल्याण बनाए रखने के लिए लोग प्रार्थना कर रहे थे ।

इतना ही नहीं दुर्गा अक्षय विश्व में शांति मानव मानव में प्रेम और करोना महामारी फिर से लौट कर ना आए इसके लिए प्रार्थना किए। मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पदाधिकारी और कर्मचारी घूम घूम कर स्थिति का जायजा ले रहे थे। वाहनों को शहर के बाहर रोक दिया गया था। ताकि चलने वाले लोगों को किसी प्रकार का कष्ट नहीं हो ।इस वर्ष कोरोना के कारण रावण वध का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था पंडालों को भी विशेष रूप से नहीं सजाया गया बावजूद इसके श्रद्धालुओं की भीड़ कम नहीं हुई और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंच कर मां दुर्गा का दर्शन कर पूजा अर्चना किया है ।