किशनगंज :जिले में शारदीय नवरात्र को लेकर उत्साह ,मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /रणविजय

जिले भर में शारदीय नवरात्र उत्सव को लेकर उत्साह व उमंग का वातावरण देखा जा रहा है। श्रद्धालुगण हर्षोल्लास के साथ माँ भगवती की आराधना में लीन है। आज मन्दिरों और पूजा पंडालों में माता आदिशक्ति के आठवें स्वरूप महागौरी की धूमधाम से आराधना की जा रही है। मन्दिरों में माता के दर्शन और चढ़ावे को लेकर भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी है। खासकर महाष्टमी के मौके पर कन्या पूजन की विधि सम्पन्न कर बेटियों का आज आदर सत्कार किया जा रहा है।

पूजा पंडाल में कन्या पूजन का हुआ आयोजन

मान्यता के अनुरूप 2 वर्ष के आयु से 10 वर्ष आयु के नौ कन्याओं को माता का नौ रूप माना गया है इसलिए आज इन कन्याओं को आदर सत्कार के साथ सामर्थ्य अनुसार भोजन, दान दक्षिणा देकर इनसे आशीष प्राप्त करना चाहिए। पौआखाली सार्वजनिक दुर्गा मन्दिर प्रांगण में पुरोहित पवन कुमार पाठक सपरिवार कन्या पूजन का आयोजन कर नौ कन्याओं को सामर्थ्य के अनुरूप भोजन कराकर दान दक्षिणा देकर कन्याओं के चरण छू कर आशीर्वाद लिये।

इस दौरान नवरात्र करने वाले व्रतियों ने भी कन्याओं के चरण छू कर आशीष प्राप्त कये। दूसरी ओर आज रात्रि बेला संधि पूजा को लेकर विशेष तैयारियां पूरी हो चुकी है। मन्दिरों में श्रद्धालुओं के द्वारा चढ़ावे के तौर पर काफी संख्या में फल प्रसाद का डाला चढ़ाया जाएगा। और इसके साथ ही हवन वैदिक मन्त्रोच्चारण के साथ 108 दीप प्रज्वलित कर माँ महागौरी की आरती आराधना सम्पन्न की जाएगी। कल गुरुवार को नवमी पूजन में माँ सिद्धिदात्रि की पूजा सम्पन्न की जाएगी।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :जिले में शारदीय नवरात्र को लेकर उत्साह ,मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

error: Content is protected !!