सभी थाना क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं काफी संख्या में सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है
नवादा/रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास
नवादा जिले मे नवरात्र के मौके पर शांति व्यव्स्था नहीं बिगड़े और आपसी सौहार्द भी बना रहे इस पर जिला प्रशासन सचेत है ।जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा एवं पुलिस अधीक्षक डी एस सावलाराम ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि जिले में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है जो 12october से 16 october तक चालू रहेंगे ।
साथ ही बिजली आपूर्ति न बंद हो इसकी भी व्यवस्था की गई है। नवादा थाना के 32 स्थानों पर, बुंदेलखंड थाना 13, कादिरगंज 08, मुफस्सिल थाना 09,हिसुआ 12, कौआकोल 12 , रुपो 07, काशीचक 07,शाहपुर ओपी 7, पकरी 14,धमौल 08, नारदीगंज 09, वारिस लिगंज थाना 11, सीतामढ़ी थाना 10, सिरदला 9, रजौली थाना14, अकबरपुर थाना17, गोविंदपुर थाना09, नरहट 10, जिला में 225 से अधिक स्थानों पर दंडाधिकारी एवं एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ काफी संख्या में सशस्त्र पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
जिला नियंत्रण कक्ष में तीन पालियों में 5 -5 दंडा अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है जो प्रतिदिन सुबह 6:00 बजे से 2:00 अपराहन ,2:00 अपराहन 10:00 बजे रात्रि, 10:00 बजे रात से 6:00 बजे सुबह तक लगातार 24 घंटे जिला नियंत्रण कक्ष कार्य करेगा। इसके लिए काफी संख्या में सुरक्षित दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति भी की गई है।फायर बिगाड़ o6324 99319 57989 212580 कंट्रोल रूम 06324 212142 43 44 45।