किशनगंज :आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा सड़कों का निरीक्षण कर ग्रामीणों से रख रखाव की अपील की गई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /इरफान

आजादी के 75 वीं वर्षगांठ को भारत सरकार के तरफ से देशभर में अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।महोत्सव को लेकर ग्रामीण कार्य विभाग की तरफ से पोठिया प्रखंड क्षेत्र में बने विभिन्न प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजनाओं का निरीक्षण गुरुवार को अभियंताओ की टीम के द्वारा किया।ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता अरविंद कुमार ने पीएमजीएसवाई योजना से बने पोठिया के खजुरबारी सड़क का निरीक्षण किया।






निरीक्षण के दौरान अभियंता ने बताया कि यह महोत्सव एक अक्टूबर से पूरे माह तक चलेगा।उन्होंने कहा कि सड़क का देख भाल तो एजेंसी करती ही है,लेकिन यह हम सबों की भी जिम्मेदारी है कि अपने सड़कों को साफ-सुथरा रखें।उन्होंने बताया कि ग्रामीण सड़कों पर मवेशी बांधना,घरों का पानी बहाना,अनाज को सुखाना व कुरा-कचरा फेंकने से सड़कों की गुणवत्ता पर प्रभाव पड़ता है।जिसकी वजह से सड़क टूटने लगती है।

उन्होंने ग्रामीण से अपील करते हुए कहा कि सड़कों को आप अपनी संपति समझ कर इसका देखभाल करें।सड़क समाज के विकास के लिए बहुत ही जरूरी है।वहीं कनीय अभियंता अरविंद कुमार ने बताया कि नई तकनीक के प्रयोग में आने से कम लागत में गुनवकतापूर्ण सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है।जिसकी समुचित देख रेख व रखरखाव की नीति बनाई गई है।











किशनगंज :आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा सड़कों का निरीक्षण कर ग्रामीणों से रख रखाव की अपील की गई

error: Content is protected !!