नवादा :पंचायत चुनाव को लेकर 78 अपराधकर्मियों पर लगाया गया सीसीए

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पंचायत चुनाव तक सभी को थाने में हाजरी देने का दिया गया निर्देश

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

बिहार पंचायत आम निर्वाचन 2021 के अवसर पर जिले भर में विधि-व्यवस्था एवं शांति बहाल करने के लिए जिला दंडाधिकारी यश पाल मीणा के द्वारा कई आवष्यक कदम उठाये गए हैं। पंचायत आम निर्वाचन 2021 के अवसर पर शांति भंग करने के प्रयास करने वालों एवं व्यवधान उत्पन्न करने वालों पर पुलिस अधीक्षक डी.एस. सावलाराम द्वारा चिन्हित आरोपी को नोटिस करते हुए अपना पक्ष रखने हेतु सूचित किया गया है। नोटिस तामिला होने के बावजूद आरोपी द्वारा अपना पक्ष रखने हेतु उपस्थित नहीं होने की स्थिति में बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 1981 की धारा 03 के तहत निरूद्धादेष कार्रवाई करने का निदेष दिया गया है।

गौरतलब हो कि पूर्व में जिले भर के 64 अपराधकर्मियों पर सीसीए की कार्रवाई की जा चुकी है। 14 और अपराधकर्मियों पर सीसीए की कार्रवाई की गयी है, जिनके नाम एवं पता इस प्रकार है:- (1) उपेन्द्र मिस्त्री, पिता-साधु मिस़्त्री, साकिन-डुमरी, थाना-गोविन्दपुर, जिला-नवादा (2) उदय यादव, पिता-ब्रह्मदेव यादव, सा0-बनियाबिगहा, थाना-गोविन्दपुर, जिला-नवादा (3) डब्लु कुमार, पिता-संजय शर्मा, सा0-बनियाबिगहा, थाना-गोविन्दपुर, जिला-नवादा (4) बबलु कुमार, पिता-सत्येन्द्र चैधरी, सा0-बनियाबिगहा, थाना-गोविन्दपुर, जिला-नवादा (5) सत्येन्द्र यादव, पिता-सरलदेव यादव, सा0-बनियाबिगहा, थाना-गोविन्दपुर, जिला-नवादा, (6) शमषेर आलम, पिता-मो0 रफिक, सा0-बकसौती, थाना-गोविन्दपुर, जिला-नवादा (7) अनवर मियाॅ, पिता-अब्दुल सत्तार, सा0-राजा विगहा, थाना-रोह, जिला-नवादा (8) गजाधर प्रसाद, पिता-उतिम महतो, सा0-राजा विगहा, थाना-रोह, जिला-नवादा (9) भिखन सिंह, पिता-षिवदानी सिंह, सा0-नारोमुरार, थाना-वारिसलीगंज, जिला-नवादा (10) विनोद यादव, पिता-भागवत यादव, सा0-बलवापर, थाना-वारिसलीगंज, जिला-नवादा (11) पंकज पाठक, पिता-रविन्द्र पाठक, सा0-कुटरी, थाना-वारिसलीगंज, जिला-नवादा (12) अंजनी सिंह, पिता-उमेष प्रसाद सिंह, सा0-कुटरी, थाना-वारिसलीगंज, जिला-नवादा (13) मधोरण सिंह, पिता-इंजन सिंह, सा0-कुटरी, थाना-वारिसलीगंज, जिला-नवादा (14) संजय महतो उर्फ मुन्ना महतो, सा0-मीरचक, थाना-वारिसलीगंज, जिला-नवादा।

जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अब तक कुल 78 अपराधकर्मियों पर सी.सी.ए. की कार्रवाई की जा चुकी है। इन सभी अपराधकर्मी को निर्देश दिया गया है कि आदेश प्राप्ति की तिथि से पंचायत आम निर्वाचन 2021 सम्पन्न होने तक सभी आरोपी अपने संबंधित थानों में प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज करायेंगे एवं वातावण शांतिपूर्ण बनाए रखेंगे।उक्त जानकारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।

[the_ad id="71031"]

नवादा :पंचायत चुनाव को लेकर 78 अपराधकर्मियों पर लगाया गया सीसीए

error: Content is protected !!