लुधियाना से भगा कर शीला को लाया था हस्तम
लुधियाना से परिजनों के पहुंचने पर हुआ मुकदमा दर्ज ।
अररिया /सुमन ठाकुर
जोगबनी थाना अंतर्गत अमौना पंचायत के शिला देवी के हत्या होने के बाद लुधियाना से परिजनों के पहुचने पर 3 दिनों तक चले नाटकीय घटनाक्रम के बाद मृतिका की माता पिता के द्वारा लिखित आवेदन दिए जाने के बाद जोगबनी थाना में मामला दर्ज किया गया है । मालूम हो कि लुधियाना की रहने वाली शीला देवी की हत्या विगत दिनों उसके पति के द्वारा कर दी गई थी । शीला ने प्रेम विवाह किया था ।जानकारी के मुताबिक हस्तम लुधियाना में दर्जी का काम करता था वहीं से प्रेम जाल में फंसाकर शीला से शादी की थी ।जानकारी के मुताबिक मृतिका की माता 3 दिन पूर्व लुधियाना से अमौना आ चुकी थीं । लेकिन लड़का पक्ष के लोगों के द्वारा लड़की के माता-पिता को समझौता के लिए स्थानीय गांव के जनप्रतिनिधियों के द्वारा दवाव बनाया जा रहा था। लेकिन मृतिका के परिजनों के द्वारा समझौता ना होने के उपरांत जगबनी थाना में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है ।वही मृतिका शीला का पति मोहम्मद हस्तम पुलिस गिरफ्त से बाहर है ।

मृतिका की मां आशा देवी व पिता लक्ष्मण ने बताया की पंचायत स्तर पर ग्रामीणों के द्वारा मामला को सुलझा लेने का प्रस्ताव बार-बार दिया गया लेकिन लेकिन इन लोगों के द्वारा प्रस्ताव को नहीं माना गया । परिजनों ने बताया की 2 दिनों से बंधक भी बना कर रखा गया था ।
शुक्रवार की रात्रि को किसी तरह गांव से जान बचाकर दोनों पति पत्नी भाग कर पुलिस तक पहुंचे पुलिस के पास पहुंचने के बाद शनिवार को जोगबनी थाना में मामला दर्ज कराया गया है ।

इस बाबत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी फारबिसगंज मनोज कुमार ने कहा कि मृतिका के माता-पिता के लिखित आवेदन मिलने के बाद मामला को दर्ज कर लिया गया है तथा दोषी हस्तम सहित नामजद सभी 9 व्यक्तियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।