बिहार विधान परिषद के खाली 9 सीटों पर चुनाव के तारीख की हुई घोषणा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना/डेस्क

बिहार विधान परिषद  की नौ सीटों के लिए चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया। भारत निर्वाचन आयोग  ने जारी निर्देश , अधिसूचना में बताया है कि बिहार विधान परिषद की 9 सीटों पर चुनाव के लिए 18 जून से नॉमिनेशन होगा।

नामांकन की अंतिम तारीख 25 जून है। 26 जून को स्‍क्रूटनी होगी और नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 29 जून निर्धारित की गई है।
भारत निर्वाचन आयोग की अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि अगर एक सीट के लिए एक से अधिक उम्‍मीदवार हुए तो तब 6 जुलाई को मतदाता कराई जाएगी।

आयोग के अनुसार, सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक  मतदान होगी। वोटों की गिनती 6 जुलाई को ही शाम 5:00 बजे की जाएगी और 8 जुलाई से पहले चुनाव की पूरी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। 

[the_ad id="71031"]

बिहार विधान परिषद के खाली 9 सीटों पर चुनाव के तारीख की हुई घोषणा

error: Content is protected !!