एबीवीपी ने विभिन्न मांगो को लेकर किया प्रदर्शन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/संवादाता

बिहार में फैली शैक्षणिक अराजकता को लेकर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ,किशनगंज द्वारा सोशल डिटेंस के तहत STET परीक्षा परिणाम प्रकाशित करने, रूम रेंट माफ करने , शिक्षण शुल्क माफ करने, मुख्यमंत्री उत्थान कन्या योजना की राशि 25000 अबिलंव जारी करने आनंद किशोर को हटाने एवं अन्य शैक्षणिक आराजकता को लेकर बिहार सरकार के खिलाफ sfd प्रमूख अंकुश राज के नेतृत्व में प्रदर्शन और नारेबाजी इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय परिसर में किया गया।

जिला संयोजक नवीन गुप्ता गुप्ता ने बताया की बिहार सरकार जबतक हमारी मांगो को पूरी नहीं करेगी तबतक चरणबद्ध तरीके से social distancing का ध्यान रखते हुए विरोध किया जाएगा पूर्व नगर मंत्री अभिशेख सिंह ने बताया की बिहार सरकार बिहार के छात्रों के भविषय के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जिला मीडिया प्रमूख अमन सरदार ने कहा की सरकार को stet परीक्षा रद्द पर पुनर्विचार करे और अपने फैसले को वापस ले यह कार्यक्रम में प्रमूख रूप से सोनू कुमार साह , अमित दास, धनवीर यादव आदि मजूद थे

[the_ad id="71031"]

एबीवीपी ने विभिन्न मांगो को लेकर किया प्रदर्शन

error: Content is protected !!