गुजरात :मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने दिया इस्तीफा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मुलाकात की और उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया। खबरों के मुताबिक उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नितिन पटेल भी थे।

मालूम हो कि पीएम मोदी द्वारा गुजरात के अहमदाबाद में सरदारधाम भवन और सरदारधाम फेज- II कन्या छात्रावास (गर्ल्स हॉस्टल) का ‘भूमि पूजन’ का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करने के कुछ ही देर बाद रुपाणी राजभवन पहुंचे।


बीजेपी सूत्रों के मुताबिक गुजरात में अगले साल दिसंबर में चुनाव होने हैं, जिसको देखते हुए पार्टी ने यह फैसला लिया है। कहा जा रहा है कि पार्टी आने वाला चुनावों में किसी चेहरे के साथ लड़ना चाहती है।

विजय रुपाणी ने कहा कि समय-समय पर पार्टी में यह प्रक्रिया होती रहती है। हम दौड़ते हैं और फिर झंड़ा किसी दूसरे को देते हैं। उन्‍होंने कहा, “मैं पीएम मोदी और पार्टी का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे यह जिम्मेदारी दी थी। अब जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, मैं उसको पूरी निष्ठा के साथ निभाऊंगा।” 

बीजेपी सूत्रों के मुताबिक कल गांधीनगर बीजेपी पार्टी कार्यालय में विधायक दल की बैठक आयोजित की जाएगी। जिसके बाद राज्य का नया मुख्यमंत्री चुना जाएगा ।वही वर्तमान में बीजेपी नेता नितिन पटेल का नाम मुख्यमंत्री की दौड़ में सबसे ऊपर चल रहा है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :

गुजरात :मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने दिया इस्तीफा

error: Content is protected !!