मनरेगा के जरिए श्रमिको को रोजगार प्रदान करने में यूपी नंबर वन पर – गृह सचिव

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मरीजों की रिकवरी रेट 61.10% -स्वास्थ सचिव

देश/डेस्क

सोमवार को उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य  अमित मोहन प्रसाद ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि राज्य में अभी तक कुल  8610 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। साथ ही कहा कि यूपी में  रिकवरी प्रतिशत 61.10 प्रतिशत हो गया है। कोरोना संक्रमित मरीजों में से अब तक 417 की मौत हुई है ।

श्री प्रसाद ने कहा की  प्रदेश में रविवार को  13328 सैंपलों की टेस्टिंग की गई।अब तक प्रदेश में 4लाख66हज़ार81 सैंपल की जांच की जा चुकी है एवंआशा वर्कर्स के द्वारा अभी तक 1646312 प्रवासी श्रमिकों का सर्वेक्षण किया जा चुका है जिनमें से 1455 में उन्हें कोई न कोई लक्षण मिला ।

वहीं अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने श्रमिको के रोजगार उपलब्ध करवाने की जानकारी देते हुए कहा कि मनरेगा में 5712975 श्रमिक आज उत्तर प्रदेश में काम कर रहे हैं जो पूरे देश का 18 प्रतिशत है।

हम मनरेगा में पूरे देश में पहले नंबर पर आ गए हैं । श्री अवस्थी ने कहा कि कल तक 1649 ट्रेनें प्रदेश में आ चुकी हैं। 26लाख254 लोग ट्रेनों के माध्यम से आ चुके हैं। अब तक कुल 14 ट्रेनें भट्ठा श्रमिकों के लिए अन्य प्रदेशों में भेजी जा चुकी हैं। आज 9 ट्रेनों से भट्ठा श्रमिकों को झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ भेजा जा रहा है ।साथ ही श्री अवस्थी ने बताया की प्रशासन को यह आदेश दिया गया है की मास्क ना पहनने वालों पर सख्ती बरती जाए ।मालूम हो कि यूपी में कुल 13650 covid 19मरीजों की संख्या पहुंच गई है ।

[the_ad id="71031"]

मनरेगा के जरिए श्रमिको को रोजगार प्रदान करने में यूपी नंबर वन पर – गृह सचिव

error: Content is protected !!