Covid 19 बिहार ! मरीजों की संख्या पहुंची 6581

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना/डेस्क

सोमवार को बिहार स्वास्थ विभाग द्वारा जारी किए गए पहले आकड़़े के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में 106 नए मरीज covid 19 के मिले है जिसके बाद राज्य में मरीजों की संख्या बढ़ कर 6581 पहुंच गई है ।

मालूम हो कि आज मधेपुरा 3, नालंदा 2, बेगूसराय 2, खगड़िया 2 बांका, भागलपुर, अररिया, कैमूर, नवादा 1-1,समस्तीपुर, शिवहर, सीतामढ़ी में भी 1-1 केस,औरंगाबाद 5, गया 5, सहरसा 5, सुपौल 5अरवल 3, जहानाबाद 3, किशनगंज 3 केस, मुजफ्फरपुर 16, पूर्वी चंपारण 11, मधुबनी 11पूर्णिया 8, पश्चिम चंपारण में 7, दरभंगा 7 मामले मिले है । बीमारी से अभी तक 35 लोग जान गवा चुके हैं

[the_ad id="71031"]

Covid 19 बिहार ! मरीजों की संख्या पहुंची 6581

error: Content is protected !!