दिल्ली :AIMIM नेता असदउद्दीन ओवेसी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना,कहा सरकार तालिबान को आतंकी संगठन मानती है या नहीं रुख करे स्पष्ट

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिल्ली /एजेंसी

बीते दिनों कतर की राजधानी दोहा में तालिबान नेता के साथ भारत के राजदूत की मुलाकात को लेकर राजनीति तेज हो गई है। तालिबानी नेता से मुलाकात को लेकर AIMIM  प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की तालिबान के आतंकी संगठन होने को लेकर भारत सरकार को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए ।






गौरतलब हो की पिछले दिनों दोहा में तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के प्रमुख शेर मोहम्मद स्टानेकजई से भारत के राजदूत दीपक मित्तल ने मुलाकात की थी। विदेश मंत्रालय से दी गई जानकारी के मुताबिक इस बातचीत का प्रस्ताव तालिबान की तरफ से ही आया था।

इस बैठक में भारत ने अफगानिस्तान से भारतीयों की सुरक्षित वापसी और अफगानिस्तान की जमीन का भारत के खिलाफ इस्तेमाल न होने देने को लेकर चर्चा हुई थी। ओवैसी ने मीडिया से बातचीत में कहा ये राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है।

उन्होंने सरकार पर तालिबान से छिप-छिपकर मुलाकात करने का आरोप लगाया और कहा कि भारत को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए कि वह तालिबान का आतंकी संगठन के रूप में देखता है या नहीं।यही नहीं ओवैसी ने कहा सरकार क्यों शरमा रही है.. ये परदे के पीछे से छिप-छिपकर मुलाकात क्यों हो रही है।

देश की सुरक्षा के मामले में केंद्र सरकार को ये जवाब देना पड़ेगा कि आखिर वो तालिबान को आतंकी संगठन मानती है या नहीं। उन्होंने कहा कि आप उनको आतंकी संगठन मानते हैं या नहीं मानते। अगर मानते हैं तो क्या भारत सरकार उन्हें यूएपीए लिस्ट में शामिल करेगी या नहीं?”






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






दिल्ली :AIMIM नेता असदउद्दीन ओवेसी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना,कहा सरकार तालिबान को आतंकी संगठन मानती है या नहीं रुख करे स्पष्ट

error: Content is protected !!