देश :बीजेपी ने सीएम ममता बनर्जी पर किया पलटवार,केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा ,ममता बनर्जी का आचरण अशोभनीय ….

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा पीएम की बैठक में बोलने नहीं दिए जाने पर बीजेपी ने पलटवार किया है ।बीजेपी नेता सह केंद्रीय मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि आज की बैठक में सीएम ममता बनर्जी का आचरण अशोभनीय रहा है । श्री प्रसाद ने कहा कि आज प्रधानमंत्री ने कोरोना की लड़ाई के अच्छे कामों को शेयर करने के लिए कुछ राज्यों के जिलाधिकारियों की बैठक बुलाई थी।लेकिन बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आचरण आज बहुत अशोभनीय रहा है। श्री प्रसाद ने कहा उन्होंने पूरी बैठक को एक तरह से पटरी से उतारने की कोशिश की ।






वहीं श्री प्रसाद ने सीएम ममता बनर्जी द्वारा लगाए गए इस आरोप पर की बीजेपी के मुख्यमंत्रियों को ही बोलने दिया गया साथ ही बीजेपी शासित राज्यों के डीएम को बुलाया जाता है पर उन्होने कहा कि पूर्व में आंध्र प्रदेश, केरल, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के जिलाधिकारियों ने भी बात रखी है।श्री प्रसाद ने कहा ममता बनर्जी ने 24-परगना के DM को बोलने नहीं दिया, कहा कि DM क्या जानते हैं, मैं उनसे ज्यादा जानती हूं । श्री प्रसाद ने कहा मैं ममता बनर्जी से पूछना चाहता हूं कि अगर भारत के प्रधानमंत्री भारत के सभी जिला अधिकारियों से उनके जिले में जो अच्छे काम किए हैं उनकी जानकारी प्राप्त कर रहे हैं तो उसे ममता जी को क्या परेशानी है?कौन से जिले में शासन किस राजनीतिक रंग का है इससे मोदी जी को मतलब नहीं है। 

बता दे की इससे पहले सीएम ममता बनर्जी ने बैठक में नहीं बोलने दिए जाने को लेकर पीएम मोदी पर आरोप लगाया था साथ ही मुख्यमंत्रियों से विरोध करने की अपील की थी ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

देश :बीजेपी ने सीएम ममता बनर्जी पर किया पलटवार,केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा ,ममता बनर्जी का आचरण अशोभनीय ….

error: Content is protected !!