देश /डेस्क
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा पीएम की बैठक में बोलने नहीं दिए जाने पर बीजेपी ने पलटवार किया है ।बीजेपी नेता सह केंद्रीय मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि आज की बैठक में सीएम ममता बनर्जी का आचरण अशोभनीय रहा है । श्री प्रसाद ने कहा कि आज प्रधानमंत्री ने कोरोना की लड़ाई के अच्छे कामों को शेयर करने के लिए कुछ राज्यों के जिलाधिकारियों की बैठक बुलाई थी।लेकिन बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आचरण आज बहुत अशोभनीय रहा है। श्री प्रसाद ने कहा उन्होंने पूरी बैठक को एक तरह से पटरी से उतारने की कोशिश की ।
वहीं श्री प्रसाद ने सीएम ममता बनर्जी द्वारा लगाए गए इस आरोप पर की बीजेपी के मुख्यमंत्रियों को ही बोलने दिया गया साथ ही बीजेपी शासित राज्यों के डीएम को बुलाया जाता है पर उन्होने कहा कि पूर्व में आंध्र प्रदेश, केरल, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के जिलाधिकारियों ने भी बात रखी है।श्री प्रसाद ने कहा ममता बनर्जी ने 24-परगना के DM को बोलने नहीं दिया, कहा कि DM क्या जानते हैं, मैं उनसे ज्यादा जानती हूं । श्री प्रसाद ने कहा मैं ममता बनर्जी से पूछना चाहता हूं कि अगर भारत के प्रधानमंत्री भारत के सभी जिला अधिकारियों से उनके जिले में जो अच्छे काम किए हैं उनकी जानकारी प्राप्त कर रहे हैं तो उसे ममता जी को क्या परेशानी है?कौन से जिले में शासन किस राजनीतिक रंग का है इससे मोदी जी को मतलब नहीं है।
बता दे की इससे पहले सीएम ममता बनर्जी ने बैठक में नहीं बोलने दिए जाने को लेकर पीएम मोदी पर आरोप लगाया था साथ ही मुख्यमंत्रियों से विरोध करने की अपील की थी ।
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- प्रमंडलीय शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षक मुमताज आलम को किया गया सम्मानितकोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम प्रमंडलीय शिक्षक सम्मान समारोह में कठामठा पंचायत के अपग्रेड हाईस्कूल धनपतगंज के शिक्षक मुमताज आलम को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस संदर्भ में अपग्रेड हाईस्कूल धनपतगंज के प्रधानाध्यापक … Read more
- पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने धनपुरा ओपी प्रभारी राजू कुमार को किया सम्मानितकोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम उत्कृष्ट कार्य एवं बेहतर पुलिसिंग को लेकर एसपी सागर कुमार झा ने धनपुरा ओपी प्रभारी राजू कुमार यादव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। एसपी सागर कुमार झा ने उनके उज्जवल भविष्य … Read more
- आदिवासी टोला में शिविर का हुआ आयोजन, डीएम विशाल राज ने किया उद्घाटनग्रामीणों को योजनाओं का लाभ किया गया प्रदान राजकुमार/पोठिया/किशनगंज डीएम विशाल राज ने बुधवार को पोठिया प्रखंड के रायपुर पंचायत स्थित केशोरझाड़ा आदिवासी टोले में डॉ.आंबेडकर समग्र सेवा शिविर का निरीक्षण किया। शिविर में उन्होंने अनुसूचित … Read more
- चोरों ने एक साथ दो घरों में चोरी की घटना को दिया अंजाम,जांच में जुटी पुलिसबहादुरगंज/किशनगंज/निशांत बहादुरगंज नगर पंचायत वार्ड संख्या 07 अंतर्गत कालीबाड़ी हरिनगर में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक साथ दो लोगों के घरों को अपना निशाना बनाया है। जहां पेशे से पेंटर का काम करने वाले मजदूर … Read more
- किशनगंज:जमीनी विवाद में मारपीट,महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तारबहादुरगंज/किशनगंज/निशांत जमीनी विवाद को लेकर दो गुट में हुई मारपीट एवं महिला को बेपर्दा कर जान से मारने के आरोप में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जहां मामला थाना क्षेत्र … Read more
- किशनगंज:कटावरोधी कार्य में लापरवाही का ग्रामीणों ने लगाया आरोप, कारवाई की मांगटेढ़ागाछ/विजय कुमार साह टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत चिल्हनियाँ पंचायत के वार्ड संख्या 9, सुहिया हाट के पास रेतुआ नदी में जारी कटाव से गांव को बचाने के लिए किए जा रहे कार्यों में ग्रामीणों ने अनियमितता का … Read more
- किशनगंज:आग लगने से 6 परिवारों के घर जलकर राख, लाखो का हुआ नुकसानकिशनगंज /संवाददाता जिले के बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के झीलझिली पंचायत के बेतबाड़ी गांव में रात्रि करीब 10 बजे आग लगने से 6 परिवारों के घर जलकर राख हो गए है। आग में मवेशी, मुर्गी, बखरी और … Read more
- दिघलबैंक में पुलिस का सघन वाहन जांच अभियान, 76 हजार का काटा गया चालानकिशनगंज/दिघलबैंक/मो अजमल पुलिस कप्तान सागर कुमार के निर्देश पर दिघलबैंक थाना क्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। थाना प्रभारी सुमेश कुमार ने दल-बल के साथ दिघलबैंक के स्कूल चौक और SH-99 टप्पू हाट इलाके … Read more
- किशनगंज:प्रस्तावित स्थल पर पुल निर्माण की मांग को लेकर जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि इमरान आलम की अगुआई में शिष्टमंडल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन किशनगंज /प्रतिनिधि जिला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम के नेतृत्व में एक शिष्ट मंडल ने जिला पदाधिकारी विशाल राज से उनके कार्यालय विषम में बहादुरगंज प्रखण्ड अन्तर्गत कनकई नदी पर निशन्द्रा असुरा घाट के बीच उच्च स्तरीय … Read more
- दिघलबैंक में दिव्यांग बच्चों के लिए प्रमाणीकरण शिविर आयोजित, दर्जनों ने उठाया लाभकिशनगंज-दिघलबैंक/मो अजमल प्रखंड मुख्यालय स्थित सद्भावना मंडप भवन में बुधवार को 0 से 18 वर्ष आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों के लिए दिव्यांगता प्रमाणीकरण एवं यूडीआईडी कार्ड बनाने को लेकर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया … Read more