प्रस्तुति /प्रदीप श्रीवास्तव
हिंदू धर्म में गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा के लिए बेहद खास माना जाता है. कहते हैं सच्चे मन से उनकी पूजा करने वाले भक्तों की सभी मनोकामनाएं भगवान विष्णु जरूर पूरा करते हैं. हिंदू धर्म शास्त्र के अनुसार गुरुवार को भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करने से जीवन के सभी संकटों से छुटकारा मिलता है. भगवान विष्णु जगत के पालनहार कहलाते हैं. कहते हैं पाप का नाश करने के लिए समय-समय पर भगवान विष्णु इस धरती पर प्रकट हुए. कभी मर्यादा पुरुषोत्तम राम, तो कहीं श्री कृष्ण के अवतार में भगवान ने अपने भक्तों के कष्ट दूर किए. इस कलयुग में भी उनके भक्तों की श्रद्धा भगवान विष्णु के इन मंदिरों में देखने को मिलती है.. आइए आपको बताते हैं भगवान विष्णु के प्रसिद्ध मंदिरों के बारे में.
बद्रीनाथ
श्री बद्रीनाथ उत्तराखंड के चमोली जिले में अलकनंदा के किनारे विराजमान है. यह हिंदू धर्म के ‘चार धाम’ में से एक तीर्थस्थल है. यह भगवान विष्णु को समर्पित 108 मंदिरों (दिव्य देसम) में शामिल है, जिनका तमिल संतों ने छठी से 9वीं शताब्दी के बीच उल्लेख किया था.
यह मंदिर भी वैष्णवों के ‘चार धाम’ में शामिल है. जगन्नाथ पुरी से जुड़ीं कई अद्भुत कथाएं हैं जो आज भी देखने को मिलती हैं. यहां हर साल निकलने वाली विशेष रथ यात्रा में लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं. यहां भगवान विष्णु अपने जगन्नाथ अवतार में विराजमान हैं.
रंगानाथ स्वामी
यह दक्षिण भारत के तिरुचिरापल्ली शहर के श्रीरंगम में स्थित है. रंगानाथ स्वामी श्री हरि के विशेष मंदिरों में से एक है. कहा जाता है भगवान विष्णु के अवतार श्री राम ने लंका से लौटने के बाद यहां पूजा की थी.
वेंकटेश्वर
यह भगवान विष्णु के सबसे पुराने और प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. वेंकटेश्वर मंदिर तिरुपति के पास तिरूमाला पहाड़ी पर स्थित है. हर साल अनगिनत लोग यहां आकर भगवान वेंकटेश के दर्शन करते हैं और उनका आशीर्वाद लेते हैं.
द्वारिकाधीश
यह मंदिर भगवान विष्णु के अवतार श्री कृष्ण को समर्पित है. माना जाता है द्वारिकाधीश लगभग 2000 साल पुराना मंदिर है. इस मंदिर को भगवान कृष्ण के पोते वज्रनाभ ने बनवाया था. यह इसलिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि द्वारिका में है, जहां कान्हा का निवास था. द्वारिकाधीश ‘चार धाम’ में से एक है.
विट्ठल रुकमिणी
यह वैष्णव मंदिर महाराष्ट्र के पंढरपुर में स्थित है. विट्ठल रुकमिणी भगवान विष्णु के रूप विठोबा को समर्पित है. यहां श्री हरि और उनकी पत्नी रुकमिणी विराजमान हैं.
अन्य खबरें पढ़े
- पंचांग:सोमवार, मई 12, 2025 का विस्तृत पंचांगतिथि पूर्णिमा – 22:28:04 बजे तक नक्षत्र स्वाति – 06:17:41 बजे तक करण विष्टि – 09:17:47 बजे तक, बव – 22:28:04 तक पक्ष: शुक्ल योग वरियान – पूर्ण रात्रि … Read more
- पूर्णिया पुलिस की बड़ी कारवाई:29 हजार बोतल कफ सिरप जब्तपूर्णियां पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल किया हैं। मरंगा थाना क्षेत्र से 29 हजार बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप जब्त किया है, वही खुसकीबाग टीओपी थाना क्षेत्र से … Read more
- अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा श्री उत्सव का किया गया भव्य आयोजनकिशनगंज /प्रतिनिधि अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के द्वारा श्री उत्सव का भव्य आयोजन तेरापंथ भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डाॅ निधि कुमारी के द्वारा किया … Read more
- विश्व शांति हेतु टेढ़ागाछ प्रखंड के सुहिया हाट दुर्गा मंदिर में हवन कार्यक्रम आयोजितटेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत चिल्हनियाँ पंचायत स्थित सुहिया हाट दुर्गा मंदिर में रविवार को एक विशेष हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारत … Read more
- जेसीबी की चपेट में आने से महिला की हुई मौत, परिजनों में मचा हड़कंपमो मुर्तुजा/ठाकुरगंज रविवार को जेसीबी के चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। इस संदर्भ में बताते चलें कीनगर पंचायत के जलेबिया मोड़ से ठाकुरगंज बाजार जाने … Read more
- दहेज के लिए ससुराल वालों ने प्रताड़ित कर महिला को घर से निकाला,जांच में जुटी पुलिसकिशनगंज/प्रतिनिधि सदर थाना क्षेत्र के मैदा गांव की महिला रूपा राय ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।मामले में पीड़ित … Read more
- स्कॉर्पियो गाड़ी में लगी आग ,जलकर हुआ राखविजय कुमार साह/ किशनगंज /टेढ़ागाछ किशनगंज में एक भीषण आगलगी की वारदात घटित हुई है। जहां चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई और मुख्य सड़क पर धू धू … Read more
- भारत-पाक तनाव के बीच फतेहपुर बॉर्डर पर एसएसबी की चौकसी बढ़ीटेढ़ागाछ /किशनगंज/विजय कुमार साह भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते तनाव को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा स्थित फतेहपुर सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सशस्त्र सीमा … Read more
- तलाकशुदा महिला का नदी किनारे मिट्टी के निचे दबा मिला शव, जाँच में जुटी पुलिस।।बहादुरगंज/किशनगंज/प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के निसंद्रा पंचायत के टंगटंगी वार्ड 02 में नदी के किनारे महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। महिला की लाश टंगटंगी … Read more
- शराब के साथ दो युवकों को किया गया गिरफ्तारकिशनगंज/प्रतिनिधि उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार की रात विभिन्न चेक पोस्टों में शराब पीने व बेचने वालों के विरुद्ध तलाशी अभियान चलाया। जिसमें शराब के साथ दो युवकों … Read more
- किशनगंज:जिले के चलाया गया वाहन जांच अभियान,वसूला गया जुर्मानाकिशनगंज/ संवाददाता पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर अपराध नियंत्रण हेतु रविवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाहन जांच अभियान चलाया गया। जानकारी के अनुसार जिले … Read more
- पाकिस्तान ने सीज फायर का किया फिर उल्लंघन ,सेना को सख्त कदम उठाने का निर्देश पाकिस्तान के द्वारा एक बार फिर से शनिवार की देर शाम सीज फायर का उल्लंघन किया गया ।मालूम हो कि बीते 5 दिनों से ऑपरेशन सिंदूर के तहत चल … Read more
- मुख्यमंत्री ने ‘ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि में पूर्णियां में हाईलेबल मीटिंग कीपटना/प्रतिनिधि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज ‘ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि में राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों की कड़ी निगरानी हेतु पूर्णिया समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में सुरक्षा संबंधी … Read more
- टेढ़ागाछ के महादलित टोलों में विशेष शिविर, 22 कल्याणकारी योजनाओं का मिला लाभटेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत छह पंचायतों के महादलित टोलों में केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लेकर विशेष शिविरों का आयोजन किया … Read more