बंगाल /डेस्क
बंगाल में कोरोना के मामले भले ही तेजी से बढ़ रहे हो लेकिन उसका असर चुनावी रैलियों पर बिल्कुल नहीं पड़ रहा है ।सभी राजनैतिक दलों के नेता जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हुए है ।मालूम हो कि आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा ने बीरभूम जिले के सैंथिया में रोड शो किया जिसमें भारी संख्या में लोग उमड़ पड़े ।
इस दौरान श्री जेपी नड्डा ने सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल जो अपनी संस्कृति के लिए जाना जाता है, उसे ममता जी के राज में नुकसान हुआ है। श्री नड्डा ने कहा कि बंगाल जो एक समय में विकास के लिए जाना जाता था, उसे पिछले 10 साल में और कम्यूनिस्ट राज में भी बहुत बड़ा धक्का लगा है ।
श्री नड्डा सैंथिया में रोड शो के बाद बीरभूम में एक चुनावी रैली को भी संबोधित किया और कहा कि प्रधानमंत्री आदर के साथ दीदी (ममता बनर्जी) को संबोधित करते हैं और दीदी पता नहीं क्या-क्या मोदी जी को बोलती हैं, अमित शाह को बोलती हैं। ये बंगाल की संस्कृति है क्या? श्री नड्डा ने कहा तो हम बाहरी हुए या वो (ममता बनर्जी) बाहरी हुई। हम तो भीतरी हुए क्योंकि बंगाल की भाषा और संस्कृति की रक्षा हम करते हैं वो नहीं करते।